17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमसीएच ही बने एम्स

– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा पर भाजपा नेता ने दी प्रतिक्रिया संवाददाता, मुजफ्फरपुरभाजपा सहकारिता मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं भूमि विकास बैंक बिहार-झारखंड के निदेशक शंभु प्रसाद सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश नड्डा के उत्तर बिहार में एम्स खोलने संबंधी घोषणा पर कहा है कि एसकेएमसीएच को ही विकसित कर एम्स का […]

– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा पर भाजपा नेता ने दी प्रतिक्रिया संवाददाता, मुजफ्फरपुरभाजपा सहकारिता मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं भूमि विकास बैंक बिहार-झारखंड के निदेशक शंभु प्रसाद सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश नड्डा के उत्तर बिहार में एम्स खोलने संबंधी घोषणा पर कहा है कि एसकेएमसीएच को ही विकसित कर एम्स का दर्जा दिया जाये. यह उत्तर बिहार का प्रमुख अस्पताल है और मुजफ्फरपुर 18 जिलों के बीच में है. यहां यदि एम्स खुलता है तो लोगों को काफी सहूलियत होगी. भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा है कि पिछले दिनों पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने आये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा उत्तर बिहार में एम्स खोलने की बहुत दिनों से चली आ रही मांग पर इसे जल्द ही अमलीजामा पहनाने की घोषणा की थी. कहा कि इसी सत्र में इसके लिए उचित जमीन तलाश की जाये. ऐसे में एसकेएमसीएच के पास लगभग डेढ़ सौ एकड़ जमीन है. डेढ़ सौ एकड़ एक बड़ा रकबा होता है. इस अस्पताल में मरीज भी बड़ी संख्या में आते हैं. औसतन रोज यहां ढाई हजार मरीजों का इलाज होता है. जिस अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में मरीज आते हों, उस अस्पताल को विकसित करने में किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें