30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीसी:: बधाई व शुभकामना के साथ कैंप से विदा हुए कैडेट

मुजफ्फरपुर. आरडीएस कॉलेज परिसर में 32 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में जारी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-चार का दस दिवसीय शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया. इस अवसर पर कैंप कमांडर सह 32 बिहार बटालियन के समादेष्टा कर्नल डीके दूबे ने कैंप में हिस्सा लेने वाले सभी कैडेटों को शिविर का हिस्सा बनने के […]

मुजफ्फरपुर. आरडीएस कॉलेज परिसर में 32 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में जारी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-चार का दस दिवसीय शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया. इस अवसर पर कैंप कमांडर सह 32 बिहार बटालियन के समादेष्टा कर्नल डीके दूबे ने कैंप में हिस्सा लेने वाले सभी कैडेटों को शिविर का हिस्सा बनने के लिए बधाई व शुभकामना दी. साथ ही उन्होंने कहा कि कैंप जो अनुशासन का पाठ कैडेटों को पढ़ाया गया है. वह इसे निरंतर अपने जीवन में उतारेंगे. इधर, कैंप समापन पर छह सौ कैडेटों का भत्ता दिया गया. वहीं, विभिन्न कार्यक्रमों के छह विजेता को को मेडल से पुरस्कृत भी किया. साथ ही मीनी कैंप, योग शिविर व संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-चार में हिस्सा लेने के लिए कैडेटों कोतीन-तीन प्रमाण पत्र दिये. सीओ कर्नल डीके दूबे ने कैंप संचालन के जिए विशेष कर डिप्टी कैंप कमांडर राजेश कुमार रंजन व सुबेदार मेजर नूर बहादुर थापा को बधाई दी और 32 बिहार बटालियन के अक्तूबर माह में शुरू होने वाले कैंप के लिए कैडेटों को तैयार रहने के लिए कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें