22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार उन्मूलन के लिए कराएं घरों में छिड़काव

कुढ़नी प्रखंड से शुरू हुआ कालाजार उन्मूलन अभियानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में कालाजार उन्मूलन के लिए घरों में नयी दवा सिंथेटिक पाराफायड का छिड़काव शुरू हो गया है. छिड़काव की शुरुआत कुढ़नी प्रखंड से की गयी. यहां लोगों को घरों में छिड़काव के लिए जागरूक किया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने कहा कि […]

कुढ़नी प्रखंड से शुरू हुआ कालाजार उन्मूलन अभियानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में कालाजार उन्मूलन के लिए घरों में नयी दवा सिंथेटिक पाराफायड का छिड़काव शुरू हो गया है. छिड़काव की शुरुआत कुढ़नी प्रखंड से की गयी. यहां लोगों को घरों में छिड़काव के लिए जागरूक किया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने कहा कि यह दवा डीडीटी से अलग है. इसके छिड़काव से दीवारों पर दाग नहीं पड़ता. साथ ही इसमें गंध भी नहीं है. उन्होंने बताया कि अन्य पीएचसी में भी छिड़काव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. राज्य मलेरिया विभाग के निर्देशानुसार इस बार सभी घरों में छिड़काव किया जाना हैै. इनकार करने वाले लोगों को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से समझाया जायेगा. जब तक सभी घरो में छिड़काव नहीं होगा तब तक कालाजार उन्मूलन संभव नहीं है. कालाजार मरीजों की होगी एचआइवी जांचबिहार स्टेट कंट्रोल कमेटी ने जिले में कालाजार पीडि़त मरीजों के एचआइवी की जांच कराने का निर्देश दिया है. इस संबंध में सिविल सर्जन को पत्र लिख कर कालाजार मरीजों की जांच की व्यवस्था करने की बात कही गयी है. दोनों बीमारियों में बुखार व कमजोरी के लक्षण होने के कारण मरीजों में दोनों बीमारी की जांच की जानी है. मुख्यालय की ओर से मरीजों की जांच के लिए सरकारी स्तर पर व्यवस्था करने को कहा गया है. साथ ही मरीजों की जांच के बाद रिपोर्ट भी मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें