19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन मुद्दे को लेकर 30 को ग्रामीण बैंक की हड़ताल

– मुंबई में नाबार्ड कार्यालय में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के साथ वार्ता असफल- देश 56 ग्रामीण बैंक के सभी कर्मी रहेंगे एक दिवसीय हड़ताल पर संवाददाता, मुजफ्फरपुरग्रामीण बैंक में पेंशन लागू करने को लेकर पेंशन कमेटी की गुरुवार को मुंबई स्थित नाबार्ड कार्यालय में आयोजित वार्ता बेनतीजा रही. इसको लेकर यूएफआरआरआरबीयू ने 30 जून […]

– मुंबई में नाबार्ड कार्यालय में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के साथ वार्ता असफल- देश 56 ग्रामीण बैंक के सभी कर्मी रहेंगे एक दिवसीय हड़ताल पर संवाददाता, मुजफ्फरपुरग्रामीण बैंक में पेंशन लागू करने को लेकर पेंशन कमेटी की गुरुवार को मुंबई स्थित नाबार्ड कार्यालय में आयोजित वार्ता बेनतीजा रही. इसको लेकर यूएफआरआरआरबीयू ने 30 जून प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी ग्रामीण बैंकों की हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया. यूएफआरआरबीयू के संयोजक डीएन त्रिवेदी व यूबीजीबीओसी के महामंत्री अरूण कुमार सिंह ने कहा कि बैठक में केंद्र सरकार के अडि़यल रवैये के कारण पेंशन समझौते पर सहमति नहीं बनी. बैठक में नाबार्ड के चेयरमैन, केंद्रीय वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि, आइबीए के प्रतिनिधि व देश के 56 ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधियों ने शिरकत की, जिसमें केंद्र सरकार के अडि़यल रवैये के कारण पेंशन लागू करने पर सकारात्मक पहल नहीं हुई. इसको लेकर यूनियन को मजबूरन हड़ताल का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि ग्रामीण बैंकों में पेंशन योजना लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया था, बावजूद इसके आइबीए व केंद्र सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही है, लेकिन ऐसे में यूनियन के सदस्य खामोश नहीं रहेंगे. उन्होंने देश के तमाम ग्रामीण बैंक के यूनियन सदस्यों से आह्वान किया कि वह इस हड़ताल को सफल बनाने को लेकर अपनी तैयारी करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें