नगर निगम का लोगो लगा देंगे – नगर निगम ने तहसीलदार व टैक्स दारोगाओं को दिये निर्देश – आवासीय को दो एवं कॉमर्शियल को लगेगा पांच हजार का जुर्माना – शहर में असेसमेंट से बचे हैं करीब चार हजार होल्डिंग संवाददाता, मुजफ्फरपुरअसेसमेंट नहीं कराने वाले होल्डिंग स्वामियों के खिलाफ नगर निगम ने शिकंजा कस दिया है. एक सप्ताह के अंदर निगम के सभी तहसीलदार व टैक्स दारोगा को असेसमेंट नहीं कराने वाले मकानों को खोजने का निर्देश दिया है. अब जिन मकानों का असेसमेंट होगा, उनके मालिकों से दो से पांच हजार रुपये तक जुर्माना लिया जायेगा. यह जुर्माना निर्धारित होल्डिंग टैक्स के अलावा लिया जायेगा. टैक्स सेक्शन के अधिकारियों के मुताबिक आवासीय होल्डिंग का दो हजार एवं कॉमर्शियल होल्डिंग स्वामियों को पांच हजार रुपये जुर्माना लगेगा. बता दें कि शहर में करीब चार हजार ऐसे होल्डिंग हैं जिनका असेसमेंट अबतक नहीं हो पाया है. इस कारण निगम को हर साल लाखों रुपये का चूना लग रहा है. शहर के प्रॉपर्टी के जीआइएस सर्वे से छुपे होल्डिंगों की जानकारी लगी है, लेकिन सर्वे कंपनी द्वारा पूरी रिपोर्ट तैयार कर नगर निगम को नहीं सौंपे जाने के कारण अबतक इस पर कार्रवाई नहीं हो सकी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
असेसमेंट से बचे होल्डिंग स्वामियों पर लगेगा पांच हजार तक जुर्माना
नगर निगम का लोगो लगा देंगे – नगर निगम ने तहसीलदार व टैक्स दारोगाओं को दिये निर्देश – आवासीय को दो एवं कॉमर्शियल को लगेगा पांच हजार का जुर्माना – शहर में असेसमेंट से बचे हैं करीब चार हजार होल्डिंग संवाददाता, मुजफ्फरपुरअसेसमेंट नहीं कराने वाले होल्डिंग स्वामियों के खिलाफ नगर निगम ने शिकंजा कस दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement