मुजफ्फरपुर: चंदवारा स्थित कमरा मोहल्ला में मो तकी खां वक्फ बोर्ड की जमीन पर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए शुक्रवार को अपर समाहर्ता धनजंय ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि जमीन की मापी के बाद ही मामला साफ होगा. मापी आरएस मैप से करने की बात कही गयी है. वक्फ बोर्ड के कागजात व मुशहरी अंचल कार्यालय से प्राप्त कागजात का मिलान होगा.
इससे पता चल सकेगा कि जमीन का वास्तविक रकबा क्या है. इस आधार पर जमीन की पैमाइश की जायेगी. 25 अक्तूबर को एक बार फिर दोनों पक्षों के साथ बैठक कर आगे की कार्रवाई होगी.
इधर, इमाम शबीब काजिम की ओर से अंचल कार्यालय से वक्फ बोर्ड की जमीन का खाता खेसरा उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी. अपर समाहर्ता ने सीओ मुशहरी दीपेंद्र भूषण को अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में खाता खेसरा उपलब्ध कराने को कहा. बैठक के दौरान बताया गया कि जमीन की मापी नहीं होने से संशय की स्थिति है. बोर्ड को जमीन का विस्तृत ब्योरा देना चाहिए. डीड की भी जानकारी होनी चाहिए.
हर हाल में होगी जमीन की सुरक्षा
बैठक में अपर समाहर्ता ने दोनों पक्षों को आश्वस्त किया कि प्रशासन इस मसले को गंभीरता से ले रहा है. हर हाल में वक्फ बोर्ड के जमीन की सुरक्षा की जायेगी. किसी तरह की क्षति नहीं होने दी जायेगी. बैठक मे नगर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद, मुशहरी सीओ दीपेंद्र भूषण सहित दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे. बैठक में इमाम मौलाना शबीब काजिम व मोतवल्ली सैयद आबिद असगर व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे.