मुजफ्फरपुर: नैक से ग्रेडेशन प्राप्त बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का एक मात्र आरडीएस कॉलेज अब छात्र-छात्रओं के लिये ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी में है. फिलहाल कॉलेज के छात्र-छात्रओं की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कुछ दिन तक ड्रेस कोड से राहत दी गयी है, लेकिन छात्रओं के पहनावा को लेकर कॉलेज प्रशासन सख्त है. […]
मुजफ्फरपुर: नैक से ग्रेडेशन प्राप्त बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का एक मात्र आरडीएस कॉलेज अब छात्र-छात्रओं के लिये ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी में है. फिलहाल कॉलेज के छात्र-छात्रओं की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कुछ दिन तक ड्रेस कोड से राहत दी गयी है, लेकिन छात्रओं के पहनावा को लेकर कॉलेज प्रशासन सख्त है.
कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने इस मसले पर शुक्रवार को शिक्षकों व विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने पठन-पाठन से लेकर अन्य समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान सभी शिक्षकों को कॉलेज में पढ़ने वालीछात्राओंसे जींस-पैंट व टी-शर्ट के बदले भारतीय परिधान सलवार, समीज व दुपट्टा व साड़ी ब्लाउज में महाविद्यालय आने का आग्रह करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में डॉ व्यास मिश्र, डॉ जयनारायण मिश्र, डॉ बलराम राय, डॉ शशि भूषण मिश्र, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ श्याम किशोर सिंह, डॉ गौरी नाथ ठाकुर, डॉ समीरन कुमार पॉल, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ संजय कुमार सुमन, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ रघुनाथ पांडेय आदि उपस्थित थे.