19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों को नहीं भेजा गया नामांकन पर रोक का पत्र

फोटो :: विवि का लोगो- मामला 23 नव प्रस्तावित कॉलेजों का- सत्र 2015-16 से नामांकन पर रोक का हो चुका है फैसला- अधिसूचना जारी करने से बच रहे अधिकारी- सरकार से मांगा गया है दिशा-निर्देशसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि 23 नव प्रस्तावित कॉलेजों को लेकर असमंजस की स्थिति में है. संबद्धता विवाद के कारण फिलहाल सत्र […]

फोटो :: विवि का लोगो- मामला 23 नव प्रस्तावित कॉलेजों का- सत्र 2015-16 से नामांकन पर रोक का हो चुका है फैसला- अधिसूचना जारी करने से बच रहे अधिकारी- सरकार से मांगा गया है दिशा-निर्देशसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि 23 नव प्रस्तावित कॉलेजों को लेकर असमंजस की स्थिति में है. संबद्धता विवाद के कारण फिलहाल सत्र 2014-15 में इन कॉलेजों में नामांकित 23 हजार छात्र-छात्राओं के पंजीयन पर फैसला नहीं हो सका है. वहीं 2015-16 में नामांकन पर रोक के संबंध में भी इन कॉलेजों को कोई पत्र नहीं भेजा गया है. विवि से पत्र नहीं भेजे जाने से आशंका जतायी जा रही है कि कॉलेज कहीं फिर से बीते चार सत्र की तरह बिना संबद्धता के ही छात्र-छात्राओं का नामांकन न ले लें!दरअसल, बीते दिसंबर माह में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई थी. इसमें नव प्रस्तावित कॉलेजों में संबद्धता पर फैसला होने तक 2015-16 से नामांकन नहीं लेने का आदेश जारी करने का फैसला लिया था. इस संबंध में कॉलेजों को पत्र भी भेजा जाना था.लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि अधिसूचना कौन जारी करेगा? शुरुआत में इस संबंध में कुलसचिव को संचिका भेजी गयी थी. उन्होंने वह संचिका कॉलेज इंस्पेक्टर के पास भेज दी. उन्होंने वह फाइल परीक्षा नियंत्रक को भेजी. लेकिन परीक्षा नियंत्रक ने भी इस संबंध में कॉलेजों को पत्र भेजने से इनकार कर दिया. संचिका फिलहाल कुलपति कार्यालय में है. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि मामले में सरकार से निर्देश मांगा गया है. वहां से निर्देश मिलने पर ही कोई कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें