फोटो दीपक – एलएस कॉलेज मैदान में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों की रही भीड़वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एलएस कॉलेज के मैदान में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह की कथा हुई. अखिल भारतीय धमार्थ एवं सेवार्थ समिति की ओर से आयोजित कथा में जब 12 वर्षीय बालसुक महाराज ने कथा का प्रारंभ किया तो भक्त कथा के अमृत रस से ओत प्रोत हो गये. कथा का शुभारंभ बाजार समिति के व्यवसायी विजय चौधरी, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ राम प्रवेश पांडेय व जिला बार कौंसिल के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने दीप जला कर किया. बालसुक महाराज ने कथा क्रम में रास बिहार, मथुरा गमन, कंस वध, उद्धव गोपी संवाद, रुक्मिणी मंगल का बखान करते हुए कथासार बताते हुए कहा कि हमें जीवन में कभी भी अभिमान नहीं करना चाहिए. जब भगवान गोपियों के साथ में रास विहार करने को तैयार हुए तो गोपियों के मन में अभिमान हो गया कि हमसे सुंदर नारी इस संसार में कोई नहीं है. इसलिए भगवान उन्हें छोड़ कर अंतरध्यान हो गये. जब उनका भ्रम दूर हुआ तो भगवान उनके बीच प्रकट हुए. कार्यक्रम में बालसुक महाराज ने बांसुरी बजावे चले टेढ़ी मेढ़ी चाल है, मुरली बजा के मोहन क्यों कर लिया किनारा, तेरा किसने किया शृंगार, आज मेरे श्याम की शादी है आदि भजनों को प्रस्तुत कर लोगों को काफी देर झुमाया. कार्यक्रम के आयोजन में अशोक कुमार उर्फ बुल्ला सिंह, जयचंद्र ठाकुर, वीरेंद्र विश्वास, ललित झा, अधिवक्ता सुधीर ओझा, दिलीप चौधरी, प्रवीण वर्मा, उपेंद्र चौधरी, वेदानंद झा, मणिभूषण झा, विनय झा, आशुतोष पांडेय, धर्मेंद्र झा, राजेंद्र ओझा, नंदन वत्स, राजीव रंजन शाही की मुख्य भूमिका रही.
BREAKING NEWS
Advertisement
अभिमान करने पर गोपियों को छोड़ गये कृष्ण
फोटो दीपक – एलएस कॉलेज मैदान में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों की रही भीड़वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एलएस कॉलेज के मैदान में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह की कथा हुई. अखिल भारतीय धमार्थ एवं सेवार्थ समिति की ओर से आयोजित कथा में जब 12 वर्षीय बालसुक महाराज ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement