27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटिंग की होगी लाइव वेबकास्टिंग

मुजफ्फरपुर: विधान परिषद चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने मंगलवार को आला अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. जिला सूचना भवन में हुई समीक्षा बैठक में कमिश्नर अतुल प्रसाद, आईजी पारसनाथ, डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्र मौजूद थे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने वोटर को प्रभावित करने […]

मुजफ्फरपुर: विधान परिषद चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने मंगलवार को आला अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. जिला सूचना भवन में हुई समीक्षा बैठक में कमिश्नर अतुल प्रसाद, आईजी पारसनाथ, डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्र मौजूद थे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने वोटर को प्रभावित करने के लिए राशि वितरण करने के मामले में अधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देश दिया.
राशि वितरण पर सख्ती से रोक लगाने के व निगरानी के लिए सर्विलांस टीम व फ्लाइंग स्क्वयर की टीम गठित करने को कहा गया है. राशि वितरण की सूचना प्राप्त करने के लिए टॉल फ्री नंबर का प्रयोग करने व संदेहास्पद स्थिति में आयकर विभाग को सूचना देने की बात कही गयी. मतदान के दिन पारदशिर्ता बनाये रखने के लिए सभी मतदान केंद्र की लाइव बेव कास्टिंग व वीडियोग्राफी होगी.
चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिना पहचान पत्र के किसी को मतदान नहीं करने नहीं दिया जायेगा. वोटर के सर्टिफिकेट जमा किये जाने को लेकर आयोग को मिल रही शिकायत पर बताया गया कि आवश्यकता होने पर इनका सर्टिफिकेट जमा कराया जा सकता है. इस मसले पर आयोग गंभीरता से विचार कर रही है. इधर, डीएम ने मतदाताओं को एक साथ प्रशिक्षण देने पर आयोग से मार्गदर्शन मांगा.
विप चुनाव के लिए बनेगा डिस्ट्रिक प्लान
विस चुनाव की तैयारी के बारे में भी समीक्षा हुई, जिसमें चुनाव की तैयारी के लिए डिस्ट्रिक प्लान बनाने व विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया. 31 जुलाई से पहले आर्म्स का सत्यापन करने व अपराधियों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरु करने को कहा गया. वहीं मतदान केंद्रों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधा, स्वीप प्लान, वीवी वैट व एनआरआई मतदाता के संबंध में जानकारी ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें