22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 हजार बना स्मार्ट कार्ड, अधिकारियों को लगी क्लास

– जिले में स्वास्थ्य बीमा योजना की स्थिति दयनीय – कार्ड बनाने के लिए फिर बढ़ी सीमा – 6 लाख बीपीएल परिवार का बनना है कार्ड उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में तीन महीने में सिर्फ 70 हजार स्मार्ट कार्ड बनाये जाने पर जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने सख्त नराजगी […]

– जिले में स्वास्थ्य बीमा योजना की स्थिति दयनीय – कार्ड बनाने के लिए फिर बढ़ी सीमा – 6 लाख बीपीएल परिवार का बनना है कार्ड उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में तीन महीने में सिर्फ 70 हजार स्मार्ट कार्ड बनाये जाने पर जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने सख्त नराजगी जतायी है. कार्ड बनाने के धीमी गति पर डीकेएम अवधेश आनंद समेत कंपनी के पदाधिकारियों से जबाव – तलब किया. पदाधिकारियों को कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिये गये. इधर धीमी प्रगति के लिए ऐजेंसी के प्रतिनिधि की ओर से कई कारण बताये गये. इनका कहना था कि 70 एफ क्यू कार्ड के उपयोग होने से एक कार्ड बनाने में दस मिनट का समय लगता है. यह भी बताया गया कि आंगनबाड़ी सेविका के हड़ताल पर चले जाने के कारण लाभुक केंद्र पर नहीं आते है. डीएम ने साफ तौर पर कहा कि किसी मरह की बहाने बाजी व लापरवाही अब नहीं चलेगी. उन्होंने योजना से जीविका जोड़ने का निर्देश देते हुए कहा कि कम्यूनिटी मोबेलाइजर बना कर तेजी से बीपीएल परिवार के कार्ड बनाया जाये. श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से कार्ड बनाने की समय अवधि 15 अगस्त तक बढ़ाने के लिए आग्रह करने की बात कही गयी. मार्च से शुुरु होना था इलाज बीपीएल परिवार मार्च महीने से ही स्मार्ट कार्ड पर इलाज के लिए इतजार कर रहे है. जिले में छह लाख बीपीएल परिवार को योजना के तहत मुफ्त इलाज किया जाना है. लेकिन स्थिति यह है कि अभी दस प्रतिशत लोगों का ही स्मार्ट कार्ड बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें