विज्ञापन, फोटो माधव में सेंट्रल बैंक नाम से कैप्शन : राजभाषा पुरस्कार से सेंट्रल बैंक के प्रबंधक निदेशक व कार्यपालक निदेशक को सम्मानित करते आरबीआइ के गवर्नर डॉ रघुराम राजन ————————–संवाददाता, मुजफ्फरपुररिजर्व बैंक राजभाषा शील्ड योजना के अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को भारत सरकार की राजभाषा नीति के तहत बेहतर कार्य करने के लिए राजभाषा के भाषिक क्षेत्र ‘ग’ के लिए प्रथम पुरस्कार तथा भाषिक क्षेत्र ‘क’ के लिए तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. 19 जून को यह पुरस्कार रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित समारोह में आरबीआइ के गवर्नर डॉ रघुराम राजन ने सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक राजीव ऋषि व कार्यपालक निदेशक डॉ आरसी लोढ़ा को दिया. यह पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए प्रदान किया गया है. उक्त बातें सेंट्रल बैंक के वरीष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक एएस तिवारी ने मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित राजभाषा हिंदी कार्यान्वयन की समीक्षा के दौरान कही. साथ ही इस अवार्ड के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने राजभाषा विभाग को निर्देश दिया कि हिंदी का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये कि बैंक ग्राहक का कार्य हिंदी में बेहतर तरीके से कर रहा है. श्री तिवारी ने अधिकारी व कर्मी से कहा कि वह स्वयं अपना कार्य भी हिंदी में करे ताकि उनकी झिझक खत्म हो और वे बैंक में हिंदी में सहजता से कार्य कर सके. बैंक में तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
Advertisement
राजभाषा के भाषिक क्षेत्र ‘ग’ के लिए सेंट्रल बैंक को प्रथम पुरस्कार
विज्ञापन, फोटो माधव में सेंट्रल बैंक नाम से कैप्शन : राजभाषा पुरस्कार से सेंट्रल बैंक के प्रबंधक निदेशक व कार्यपालक निदेशक को सम्मानित करते आरबीआइ के गवर्नर डॉ रघुराम राजन ————————–संवाददाता, मुजफ्फरपुररिजर्व बैंक राजभाषा शील्ड योजना के अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को भारत सरकार की राजभाषा नीति के तहत बेहतर कार्य करने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement