Advertisement
बढ़ता हुआ नहीं डरा हुआ बिहार
मुजफ्फरपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव को चुनौती के रू प में ले रही है. इस चुनौती को अवसर के रू प में बदला जायेगा. हम वर्षो तक लालू प्रसाद यादव से लड़ते रहे हैं. नीतीश कुमार के साथ रह कर हम उनके हर क्रियाकलाप व […]
मुजफ्फरपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव को चुनौती के रू प में ले रही है. इस चुनौती को अवसर के रू प में बदला जायेगा. हम वर्षो तक लालू प्रसाद यादव से लड़ते रहे हैं. नीतीश कुमार के साथ रह कर हम उनके हर क्रियाकलाप व गतिविधियों को जानते हैं. नीतीश कुमार लोगों को विषय से भटकाने में माहिर हैं, लेकिन भाजपा इसके लिए पहले से तैयार है.
प्रभात खबर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विशेष बातचीत की. उन्होंने कानून-व्यवस्था के सवाल पर राज्य सरकार को घेरा. कहा, नीतीश नारा दे रहे हैं, बढ़ता हुआ बिहार, लेकिन बिहार डरा हुआ है. लगातार घटनाएं हो रही हैं. लालू के समय जंगलराज था. आज आतंक का राज है. अधिकारियों के ट्रांसफर व पोस्टिंग में लालू की चल रही है.
न्याय यात्र के दौरान नीतीश के किये गये वादों का जिक्र करते हुये पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्या सूबे में सभी को शौचालय मुहैया हुआ? क्या पुलिस के रवैये में बदलाव हुआ? बिहार की मेधा की चर्चा करते हुए नीतीश कहते थे कि यहां के छात्र चांद पर पहुंच सकते हैं. छात्र चांद पर तो नहीं पहुंचे, उनके अभिभावक परीक्षा केंद्र के छत पर जरू र चढ़ गये, जिसकी तसवीर से बिहार की पूरे देश में किरकिरी हुई. नीतीश कुमार के करीबी अरविंद केजरीवाल के एक मंत्री के फरजी डिग्री ने यहां की डिग्रियों पर सवाल खड़े कर दिये हैं. पोस्टर में नीतीश व लालू के साथ नहीं होने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, नीतीश अपना चेहरा दिखा रहे हैं, लालू का चेहरा छिपा रहे हैं. नीतीश जंगलराज की ओर लौटना चाह रहे हैं, पर जनता नहीं. लालू जहर पीना चाहते हैं, जनता नहीं.
लोजपा, रालोसपा से विवाद नहीं
एनडीए घटक दलों में सीट व सीएम के पद को लेकर हो रही बयानबाजी पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, विवाद जैसी कोई बात नहीं. हर पार्टी के कार्यकर्ता की इच्छा चुनाव लड़ने की होती है. वे चाहते हैं, उनके नेता मुख्यमंत्री बने. फिर रालोसपा से यदि ऐसी मांग उठती है तो वह गलत नहीं है. जिस तरह भाजपा महागठबंधन को हराना चाहती है, लोजपा व रालोसपा भी चाहती है. हम मिल बैठ कर हर मसला सुलझा लेंगे. सीएम का फैसला चुनाव के बाद पार्लियामेंटरी बोर्ड करेगी. सीएम के पद पर खुद की उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा, संतरी हूं, सीएम का उम्मीदवार नहीं. पार्टी को लगे कि चुनाव में सबसे ज्यादा मेहनत मैंने की है, यही काफी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement