31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी मेहमानों ने देखी मुस्तफागंज की हरित क्रांति

मीनापुर: मुस्तफागंज की जैविक खेती के कायल विदेशी लोग भी बन गये हैं. यूएसए के प्रतिनिधि मुस्तफागंज की बाग में जैविक खेती देख कर बाग-बाग हो गये. राष्ट्रीय किसान स्वराज गंठबंधन के तत्वावधान में चार देशों के प्रतिनिधि एक साथ मुस्तफागंज गांव पहुंचे. अमेरिका के लायरा, ब्राजील के पेट्रोस्की लैटिन, हैती के जोसेफ व आस्ट्रेलिया […]

मीनापुर: मुस्तफागंज की जैविक खेती के कायल विदेशी लोग भी बन गये हैं. यूएसए के प्रतिनिधि मुस्तफागंज की बाग में जैविक खेती देख कर बाग-बाग हो गये. राष्ट्रीय किसान स्वराज गंठबंधन के तत्वावधान में चार देशों के प्रतिनिधि एक साथ मुस्तफागंज गांव पहुंचे.

अमेरिका के लायरा, ब्राजील के पेट्रोस्की लैटिन, हैती के जोसेफ व आस्ट्रेलिया के किसानों ने यहां की किसानी देखी. सभी विदेशी मेहमान पटना में किसान समागम में भाग लेने आये थे. वहां से सभी गुरुवार को मुस्तफागंज में जैविक खेती देखने पहुंचे.

स्वदेशी बीज का नारा
विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने स्थानीय किसानों से स्वदेशी बीज का प्रयोग करने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि हाइब्रीड बीज देश को तबाह कर रहा है. यह खेत, किसान व फसल के लिए नुकसानदेह है. परंपरागत बीज का कोई विकल्प नहीं.
मल्टीफार्मिग को सराहा
विदेशी मेहमान मुस्तफागंज के प्रगतिशिल किसान मनोज के घर व खेत भी गये. उन्होंने मनोज की मल्टी फार्मिग खेती को खूब सराहा.
विदेशी मेहमानों ने मनोज से पूछा कि एंटी क्र ॉप खेती क्या है. लीची व अमरूद के बारे में भी पूछा. केचुआ खाद उत्पादन के बारे में भी जाना.
मौके पर आशा गंठबंधन के सह संयोजक पंकज भूषण, जीएम मुक्त बिहार के अध्यक्ष व पर्यावरण विद् सुरेश गुप्ता, हरित स्वराज के अध्यक्ष विद्याभूषण सिंह, गांधीवादी विजय सिंह, कर्नाटक रायत संघ के अध्यक्ष, नंदिनी जयराम, मदन प्रसाद, कृष्णदेव मेहता, दिनेश प्रसाद, रत्नेश प्रसाद, छट्ठु प्रसाद, जयमंगल प्रसाद, हरिश्चंद्र प्रसाद, लक्ष्मण पासवान व सीताराम प्रसाद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें