22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण वर्षा ऑफर के विजेताओं को मिला उपहार

विज्ञापन की खबरफोटो : दीपकप्रभात खबर कार्यालय में उपहार लेने पहुंचे दर्जनों लोगमुजफ्फरपुर. प्रभात खबर स्वर्ण वर्षा ऑफर के लकी ड्रा के कई विजेताओं ने सोमवार को भी सरैयागंज स्थित अखबार कार्यालय आकर उपहार प्राप्त किया. तेज धूप के बावजूद लोग उपहार लेने के लिए कार्यालय में आते रहे. उपहार पाकर सभी के चेहरे पर […]

विज्ञापन की खबरफोटो : दीपकप्रभात खबर कार्यालय में उपहार लेने पहुंचे दर्जनों लोगमुजफ्फरपुर. प्रभात खबर स्वर्ण वर्षा ऑफर के लकी ड्रा के कई विजेताओं ने सोमवार को भी सरैयागंज स्थित अखबार कार्यालय आकर उपहार प्राप्त किया. तेज धूप के बावजूद लोग उपहार लेने के लिए कार्यालय में आते रहे. उपहार पाकर सभी के चेहरे पर खुशी के भाव थे. विजेताओं ने इस पहल के लिए प्रभात खबर की सराहना की. लोगों का कहना था कि अखबार ने उपहार देकर पाठकों का सम्मान किया है. सभी विजेताओं को बारी-बारी से उपहार प्रदान किया गया. उपहार लेने के बाद सभी खुश होकर लौटे. अखबार के प्रसार प्रबंधक अमरेश कुमार झा ने विजेताओं को उपहार दिया. इस मौके पर गायघाट के ब्रहीमपुर निवासी कुमार देवरत्न ने कहा कि उन्हें फ्राइ पैन मिला है. वे उपहार पाकर काफी खुश हैं. लकी ड्रा में उनका चयन हुआ, इसके लिए वे अखबार का आभार प्रकट करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें