– भाजपा प्रत्याशी मन्नु शाही ने जदयू प्रत्याशी दिनेश सिंह पर लगाया आरोप – जिला निर्वाचन पदाधिकारी से प्रशिक्षण पर रोक लगाने की मांग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भाजपा प्रत्याशी प्रिय दर्शनी शाही उर्फ मन्नु शाही ने जदयू उम्मीदवार व पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह पर प्रशिक्षण के नाम पर वोटर को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.स्टेशन रोड स्थित मीनाक्षी होटल में दो दिन चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम पर आपत्ति जताते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम कुमार से रोक लगाने की मांग की है. श्री शाही ने कहा कि बिना प्रशासनिक अनुमति के ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है. श्री शाही ने कहा है कि अगर प्रशासन इस संबंध में ठोस कदम नहीं उठता है तो निष्पक्ष चुनाव पर संशय है. इसकी सूचना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को देने की बात कही है. इधर इस संबंध में पूछे जाने पर पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह ने कहा कि वोटर को वोट डालने के तौर तरीके बताने का प्रत्याशी को अधिकार है. कोई भी प्रत्याशी वोटर को प्रशिक्षित कर सकता है. जो लोग इस तरह की बात करते है, वे हताशा में है. दरअसल इनके पास वोटर ही नहीं है. इनके पास पंचायत प्रतिनिधि नहीं आ रहे है. कांग्रेस नेताओं ने चलाया अभियान जदयू प्रत्याशी दिनेश प्रसाद सिंह के समर्थन में सोमवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विधानंद सिंह के नेतृत्व में अभियान चला कर वोटर को जदयू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने व सहयोग देने को कहा गया है. श्री सिंह ने कहा कि दिनेश सिंह ने अपने स्तर से पंचायत प्रतिनिधियों को मजबूत बनाने का काम किया है. अभियान में चौधरी रसीद, अशोक कुमार झा, केदार सिंह पटेल, संजय कुमार सिंह, कौशल किशोर चौधरी, नुर आलम, राजू चौधरी आदि शामिल है.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रशिक्षण के नाम पर वोटर को किया जा रहा प्रभावित
– भाजपा प्रत्याशी मन्नु शाही ने जदयू प्रत्याशी दिनेश सिंह पर लगाया आरोप – जिला निर्वाचन पदाधिकारी से प्रशिक्षण पर रोक लगाने की मांग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भाजपा प्रत्याशी प्रिय दर्शनी शाही उर्फ मन्नु शाही ने जदयू उम्मीदवार व पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह पर प्रशिक्षण के नाम पर वोटर को प्रभावित करने का आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement