विवि प्रशासन ने भी अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है.
Advertisement
छात्र अड़े, आज बंद करायेंगे विवि
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में एक बार फिर तनाव की स्थिति बनी हुई है. अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर छात्र संगठन 22 जून से प्रस्तावित विवि बंद को हर हाल में लागू करने पर अड़े हैं. उन्हें समझाने का विवि अधिकारियों की तमाम कोशिश बेकार गयी. शनिवार की देर शाम कुलपति डॉ पंडित पलांडे […]
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में एक बार फिर तनाव की स्थिति बनी हुई है. अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर छात्र संगठन 22 जून से प्रस्तावित विवि बंद को हर हाल में लागू करने पर अड़े हैं. उन्हें समझाने का विवि अधिकारियों की तमाम कोशिश बेकार गयी. शनिवार की देर शाम कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता में अधिकारियों की आपात बैठक हुई. इसमें छात्रों की मांगों पर विचार-विमर्श हुआ.
सूत्रों के अनुसार, विवि के दो अधिकारियों व कर्मचारी संघ के एक नेता को छात्रों को समझाने का जिम्मा भी सौंपा गया. लेकिन यह बेकार गया. रविवार की शाम छात्र समागम, छात्र राजद, छात्र लोजपा, छात्र रालोसपा, एनएसयूआइ व एआइडीएसओ ने संयुक्त बयान जारी कर मांग पूरी नहीं होने पर हर हाल में विवि बंद कराने की घोषणा की.
कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि छात्रों की सभी जायज मांगे मान ली गयी है. कुछ मांगे ऐसी है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन व विवि थाना को सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement