उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर: स्वास्थ्य सेवा में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकार स्वास्थ्य सेवा रतन पुरस्कार से सम्मानित करेगी. मानव विकास के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति जिले से प्रखंड स्तर तक स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों के बेहतर कार्य करने के लिए हौसला बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया है. यह सम्मान दो स्तरों पर दिया जायेगा. प्रथम स्तर पर प्रत्येक तिमाही के कार्य के मूल्यांकन पर, वही दूसरा वार्षिक कार्य के आधार पर दिया जायेगा. प्रत्येक तिमाही के कार्य के मूल्यांकन के आधार पर प्रत्येक प्रखंड के दो आशा कार्यकर्ता को दो – दो हजार रुपयाएक एएनएम /स्टॉफ नर्स को तीन – तीन हजार रुपया व जिला से एक प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक: सामुदायिक उत्प्रेरक/ अस्पताल प्रबंधक को पांच – पांच हजार रुपया दिया जायेगा. यह राशि जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करके दिया जायेगा. इसी तरह प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी/ प्रभारी, सर्जन व डीएस कैडर के चिकित्सा पदाधिकारी को दस – दस हजार रुपया राज्य स्तरीय समारोह में दिया जायेगा. सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीआईओ, डीएमओ व डीपीएम को बीस – बीस हजार. बिहार के दो क्षेत्रीय उपनिदेशक को तीस – तीस हजार राशि दिया जायेगा. सम्मान के लिए चयनित पदाधिकारी को राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु नामित किया जायेगा. वार्षिक कार्य मूल्यांकन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के तीन जिले व एक प्रमंडल के डीएम व सिविल सर्जन को पचास – पचास हजार रुपये व चयनित प्रमंडल के आयुक्त व क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य को 50 हजार रुपया पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्वास्थ्य सेवा में बेहतर कार्य करने पर स्वास्थ्य सेवा रतन
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर: स्वास्थ्य सेवा में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकार स्वास्थ्य सेवा रतन पुरस्कार से सम्मानित करेगी. मानव विकास के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति जिले से प्रखंड स्तर तक स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों के बेहतर कार्य करने के लिए हौसला बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया है. यह सम्मान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement