– काजी मोहम्मदपुर थाना के जेनिथ पेट्रोल पंप के पास का मामला- पति-पत्नर सदर में इलाजरत- सुमन आठ माह के गर्भ से हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकाजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जेनिथ पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को जमीन हड़पने को लेकर मारपीट में एक गर्भवती महिला व उसके पति गंभीर रुप से घायल हो गये. परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. हालांकि, सुमन का बयान पुलिस दर्ज नहीं कर सकी है. इधर, रविवार को घायल सुमन अधिकारी व उसके पति अमित अधिकारी ने बताया कि उनलोगों को ठाकुर जी नामक एक बुजुर्ग ने सेवा करने के बदले रहने के लिए जमीन दिया था. उसी जमीन पर वह एक छोटा सा मकान बना कर अपने परिवार के साथ रह रहे थे. अमित कलमबाग चौक स्थित एक कार के शो-रूम का कर्मचारी है. शनिवार रात वह ड्यूटी से घर लौटा था. इसी बीच उसपर दर्जनों लोग हमला कर दिये. पति को पीटते देख सुमन उसे बचाने दौड़ी. इस पर हमलावरों ने उसके पति को छोड़ उसे पीटना शुरू कर दिया. इसे वह बेहोश हो गयी. बताया जाता है कि वह आठ माह के गर्भ से है. वहीं, सुमन की स्थिति खतरे के बाहर है. सुमन ने बताया कि मारपीट करने वाले में वह एक मिंटू नामक युवक को ही पहचानती है. बाकी के चेहरा से पहचान सकती है.
Advertisement
जमीन हड़पने को ले गर्भवती से मारपीट
– काजी मोहम्मदपुर थाना के जेनिथ पेट्रोल पंप के पास का मामला- पति-पत्नर सदर में इलाजरत- सुमन आठ माह के गर्भ से हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकाजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जेनिथ पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को जमीन हड़पने को लेकर मारपीट में एक गर्भवती महिला व उसके पति गंभीर रुप से घायल हो गये. परिजनों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement