मुजफ्फरपुर: जिले में डेंगू का कहर और तेज हो गया है. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को भी डेंगू के तीन संदिग्ध मरीज मिले. तीनों को एलाइजा टेस्ट के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया है.
यहां माइक्रोबाइलॉजी विभाग में जांच के बाद बीमारी की पुष्टि होगी. सदर अस्पताल में सकरा के समहोपट्टी के नागेंद्र प्रसाद व मॉडर्न जांच घर में बसौली कुढ़नी के सचिन कुमार व तलैया (झारखंड) के रीत अजमानी की जांच की गयी, जिसमें उनका एनएच वन पॉजीटिव पाया गया. तीनों मरीज को एलाइजा टेस्ट के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. जानकारी हो कि यहां पहले से 25 संदिग्ध मरीज हैं. जिनका एलाइजा टेस्ट किया जायेगा. माइक्रोबाइलॉजी विभाग में सभी मरीजों की जांच 29 को होगी.
डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में होगी फॉगिंग : जिले में आठ मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फांगिंग शुरू किया. बुधवार को शहर के पताही कोल्हुआ पैगंबरपुर व मालीघाट में फांगिंग हुई. हालांकि यह फांगिंग पूरे जिले में नहीं की जायेगी. विभाग उन्हीं क्षेत्रों में फांगिग करेगा, जहां मरीज मिले हैं. विभाग का मानना है कि डेंगू के मच्छर हर जगह नहीं है. इसलिए अन्य क्षेत्रों में फागिंग कराने की जरूरत नहीं है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ भागीरथ प्रसाद ने कहा कि जिन क्षेत्रों में मरीज मिले हैं. वहीं फांगिंग कराया जा रहा है. पूरे जिले में फांगिंग अभी नहीं की जायेगी.