मुजफ्फरपुर: 29 सितंबर को एलएस कॉलेज मैदान में होनेवाली जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है. जदयू के सभी प्रकोष्ठ इस रैली की सफलता में लगे हुए हैं. बुधवार को पार्टी कार्यालय इमलीचट्टी में तैयारी को लेकर बैठक के बाद महानगर जदयू कार्यालय पर भी बैठक हुई.
महानगर जदयू अध्यक्ष शब्बीर अहमद ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक की. इसमें महानगर के सभी सेक्टर से अधिक से अधिक कार्यकर्ता जुटे, इसको लेकर सेक्टर अध्यक्ष को जिम्मेदारियां दी गयी.
बैठक में पूर्व एमएलसी गणोश भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ भगवान लाल सहनी, अरुण कुशवाहा, डॉ सतीश पटेल, नरेद्र पटेल, सुनील पांडेय, प्रिंशु मोदी, गणोश पटेल, प्रो संगीता, किरण देवी महतो उपस्थित थे. इधर, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक जिलाध्यक्ष मो परवेज आलम की अध्यक्षता में हुई. इसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने की रणनीति बनी. बैठक में मो सरोज अंसारी, बोचहां अध्यक्ष मो कासीम अंसारी, मो नौशाद, मो समीउल्लाह, सैयद असगर इमाम, मनजर आलम, मो अख्तर, मो कलाम, मो सइद आलम, ईमामुद्दीन हुसैन आदि उपस्थित थे. महादलित प्रकोष्ठ की भी बैठक हुई. इसमें अध्यक्ष अशोक चौधरी ने तैयारी की समीक्षा की. बैठक में महानगर अध्यक्ष रामनरेश राम, राम विलास राम, राजू चौधरी, सत्यनारायण राम आदि मौजूद थे.
महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ गायत्री पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सम्मेलन की तैयारी पर विचार-विमर्श हुआ. इसमें प्रो संगीता, जानकी श्रीवास्तव, मदीना खातून, नगीना देवी, मालती देवी, शोभा कुमारी, किरण कुमारी, लक्खी देवी, धर्मशाला देवी, सपना कुमारी, ममता देवी, मोती देवी, बबिता गुप्ता, अनिता सिंह, नसीमा खातून, उषा गुप्ता, सरिता देवी, सविता देवी आदि शामिल थी.