28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई किसान व पंचायत भवन का जल्द करायें निर्माण

मुजफ्फरपुर. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने शनिवार को विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा किया. इनमें मुख्यमंत्री सेतू निर्माण योजना, मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना, मुख्य क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधान ग्राम सड़क योजना, ई किसान भवन योजना व पंचायत सरकार भवन की समीक्षा किया. योजनाओं की समीक्षा में सभी […]

मुजफ्फरपुर. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने शनिवार को विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा किया. इनमें मुख्यमंत्री सेतू निर्माण योजना, मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना, मुख्य क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधान ग्राम सड़क योजना, ई किसान भवन योजना व पंचायत सरकार भवन की समीक्षा किया.
योजनाओं की समीक्षा में सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता की ओर से दिये गये रिपोर्ट दी गयी. जिसमें अधिकांश योजनाओं को पूर्ण बताया गया. डीएम ने ई किसान भवन व पंचायत सरकार भवन के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. बताया गया कि ई किसान भवन योजना अंतर्गत वर्ष 2008 – 09 से 2010 -11 तक लिए गये सभी योजनाएं पूर्ण कर ली गयी है. शेष 6 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है. मोतीपुर व कांटी की योजनाओं को री टेंडर किया गया है. पंचायत सरकार भवन योजना के तहत कुल 65 योजनाएं ली गयी थी. जिसमें से 33 योजनाएं पूर्ण कर ली गयी है. 12 स्थलों पर भूमि विवाद को लेकर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. बैठक में डीडीसी कॅवल तनुज, जिला योजना पदाधिकारी निर्मला कुमारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार आर्य समेत सभी अभियंता उपस्थित थे.
24 घंटे में बदले जाये जले ट्रांसफॉर्मर
जिले में बिजली आपूर्ति के समीक्षा के दौरान डीएम ने एस्सेल के अधिकारी संजय कुमार को बिजली आपूर्ति में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिये. एससेल की ओर से दावा कि या गया कि सभी फीडर को 16 से 18 घंटे बिजली आपूर्ति किया जा रहा है.जले हुए ट्रांसफॉर्मर को 24 घंटे के अंदर बदलने के निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें