18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेला पावर स्टेशन में तोड़फोड़, ऑपरेटर को पिटा

संवाददाता, मुजफ्फरपुरबेला पावर सब स्टेशन में शनिवार की रात बिजली नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने हमला बोल दिया. लोगों का कहना था कि बिजली की व्यवस्था काफी लचर है. दिन में तो नहीं रात्रि में भी बिजली गुल रहती है. इससे चैन से सोना मुश्किल हो गया है. एस्सेल पर जानबूझकर आपूर्ति नहीं करने […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुरबेला पावर सब स्टेशन में शनिवार की रात बिजली नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने हमला बोल दिया. लोगों का कहना था कि बिजली की व्यवस्था काफी लचर है. दिन में तो नहीं रात्रि में भी बिजली गुल रहती है. इससे चैन से सोना मुश्किल हो गया है. एस्सेल पर जानबूझकर आपूर्ति नहीं करने का आरोप लगा लोगों ने सब स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटर शशि कांत यादव की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद शशिकांत से आक्रोशित लोगों ने एस्सेल के अधिकारियों को फोन कराया. शशिकांत ने पूरे घटना की जानकारी दी. इसके बाद दस मिनट के अंदर में ग्रिड से बिजली आपूर्ति की गयी, तब लोग वहां से वापस लौटे. पावर सब स्टेशन पर हमला कर पिटाई करने वाले में नारायणपुर, शेरपुर, बेला के साथ-साथ मिठनपुरा इलाके के दर्जनों लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें