28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार हजार एनसीसी कैडेट करेंगे योग

– फोटो है.दीपक- 32 व 2 बिहार बटालियन के कैडेट बनायेंगे कीर्तिमान- दोनों कैंपों की तैयारी पूरीमुजफ्फरपुर. आरडीएस कॉलेज परिसर में 32 बिहार बटालियन के तत्वावधान में जारी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-चार में ऑर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक साकेत बिहार ने 600 कैडेटों को योग का प्रशिक्षण दिया. इस दौरान एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर के […]

– फोटो है.दीपक- 32 व 2 बिहार बटालियन के कैडेट बनायेंगे कीर्तिमान- दोनों कैंपों की तैयारी पूरीमुजफ्फरपुर. आरडीएस कॉलेज परिसर में 32 बिहार बटालियन के तत्वावधान में जारी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-चार में ऑर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक साकेत बिहार ने 600 कैडेटों को योग का प्रशिक्षण दिया. इस दौरान एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर के ग्रुप कमांडर कर्नल प्रेम प्रकाश ने औचक निरीक्षण किया. कैडेटों को ध्यान व मनोयोग के साथ योग करने को कहा. ताकि उनका मानसिक, शारीरिक व चारित्रिक विकास हो सके. कैडेट दिन भर जोश से विभिन्न योगासन व साधना के गुर सीखे.बताया जाता है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनसीसी के कैडेट विश्व कीर्तिमान (गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड व लिंका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड) में नाम दर्ज करने के उद्देश्य के साथ योगासन करेंगे. कैंप के दौरान मिनी शिविर के लिए एक हजार अतिरिक्त कैडेट भी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-चार से जुड़ गये. कैंप कमांडेंट सह समादेषी पदाधिकारी कर्नल डीके दूबे ने कहा कि अनुशासन ही कैडेटों को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचायेगा व स्वस्थ्य राज्य का निर्माण हो सकेगा. दूसरी ओर कैडेटों ने पूरे जोर शोर से मंच की तैयारी सूबेदार मेजर नून बहादुर थापा के निर्देशन में संपन्न किया है. योग के दूसरे सत्र में प्रसिद्ध प्रशिक्षक ऑर्ट ऑफ लिविंग के बालाजी मोहनीश ने कैडेटों के 20 महत्वपूर्ण टिप्स दिये. इधर, जिला स्कूल परिसर स्थित 2 बिहार बटालियन के कैडेट रविवार को 2 बिहार बटालियन के सीओ लेफ्ट. कर्नल प्रवीर ढ़ौढि़याल के नेतृत्व में योग करेंगे. इस कैंप में भी करीब दो हजार कैडेट भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें