फोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. ओमेगा स्टडी सेंटर के छात्र हर्ष राज ने आइआइटी में 409वां रैंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रौशन किया है. भगवानपुर श्रीराम नगर मोहल्ला निवासी हर्ष ने बताया कि सपना देखने के साथ कड़ी मेहनत करने से सफलता जरुर मिलती है. दवा व्यवसायी सुमित कुमार व रानी कुमारी बेटे की इस बड़ी उपलब्धि पर काफी खुश हैं. दूसरी ओर उक्त संस्थान के छात्र प्रशांत कुमार ने 1041 रैंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. आइआइटी में सफल होने की सूचना के बाद प्रशांत के पिता विवेकानंद ठाकुर व मां मीरा कुमारी काफी खुश हैं. प्रशांत ने बताया कि सेल्फ स्टडी व ईमानदारी से सात से आठ घंटे पढ़ने पर यह उपलब्धि हासिल हुई है. बताया कि मंजिल मिलने तक मेहनत करना चाहिए. 1505 रैंक के साथ बादल प्रियदर्शी ने संस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त किया. राहुल नगर निवासी राकेश कुमार व पंकज देवी को पूरी उम्मीद थी कि उनका बेटा बादल अच्छे रैंक के साथ आइआइटी में सफलता प्राप्त करेगा. फोटो : दीपक इन्होंने भी पायी सफलता नाम रैंक पिता का नाम विभू वैभव 1800 संजय कुमार सिद्धार्थ कृष्ण 3109 महेश प्रसाद यादव अमीश रंजन 7074 राजीव कुमार सिंह हिमांशु 14025 आलोक कुमार झा श्रेय 10531 अरविंद कुमार सिंह विपिन बिहारी 10106 सुबोध कुमार राय
BREAKING NEWS
Advertisement
ओमेगा के हर्ष राज को 409वां रैंक
फोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. ओमेगा स्टडी सेंटर के छात्र हर्ष राज ने आइआइटी में 409वां रैंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रौशन किया है. भगवानपुर श्रीराम नगर मोहल्ला निवासी हर्ष ने बताया कि सपना देखने के साथ कड़ी मेहनत करने से सफलता जरुर मिलती है. दवा व्यवसायी सुमित कुमार व रानी कुमारी बेटे की इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement