13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं जारी हुई पीजी के टॉपर्स की सूची, छात्रों में संशय

फोटो :: विवि का लोगो- मामला 14 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह का- 24 जून को तय है निबंधन की आखिरी तारीखमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में 14 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह में पीजी के टॉपरों को गोल्ड मेडल देने का फैसला हुआ है. इसके लिए टॉपरों की सूची भी तैयार कर ली […]

फोटो :: विवि का लोगो- मामला 14 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह का- 24 जून को तय है निबंधन की आखिरी तारीखमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में 14 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह में पीजी के टॉपरों को गोल्ड मेडल देने का फैसला हुआ है. इसके लिए टॉपरों की सूची भी तैयार कर ली गयी है. लेकिन फिलहाल इसे जारी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि ऐसा रिटोटलिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण है. इससे संभावित टॉपर्स में संशय की स्थिति है. दरअसल, दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए पंजीयन कराने की आखिरी तिथि 24 जून निर्धारित हुई है. ऐसे में संशय में हैं कि वे 1500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट बनवाये अथवा नहीं. इस संबंध में कई छात्रों ने गुरुवार को परीक्षा विभाग से भी संपर्क किया. हालांकि कोई रास्ता नहीं निकल सका. गौरतलब है कि रिटोटलिंग के लिए आवेदन देने की आखिरी तारीख 25 जून निर्धारित की गयी है. ऐसे में 26 जुलाई से पूर्व रिटोटलिंग की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि इसके लिए रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इस पर कोई ठोस फैसला लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें