मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बटलर बढ़ई टोला के समीप माड़ीपुर निवासी अधिवक्ता बैद्यनाथ सहनी के पुत्र दिलीप राज को बुधवार रात पुरानी रंजिश मोहल्ला के ही दो लोगों ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया. परिजनों ने देर रात सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के बाद दिलीप को चिकित्सकों ने उपचार कर छोड़ दिया. इस बाबत जख्मी ने काजी मोहम्मदपुर थाना में शिकायत किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
दिलीप का वॉटर सप्लाई का कारोबार है. इसमें इनका छोटा भाई राजेश कुमार सहनी भी उनका साथ देते है. दिलीप रात करीब साढ़े नौ बजे अकेले अपने बाइक से पानी का सप्लाई देकर माड़ीपुर स्थित अपने आवास लौट रहे थे. इसी बीच बटलर बढ़ई टोला के पास घात लगाकर बैठे मोहल्ला के अरुण कुमार व रिंकी देवी हमला कर दिया. घटना स्थल पर अंधेरा होने की वजह से दिलीप वहां से भाग भी नहीं सका. हमला करने से पूर्व रिंकी देवी दिलीप के आंखों में मिरचा पाउडर फेंक दिया. इसके बाद अरुण कुमार चाकू से हमला कर दिया. इसी बीच लेनीन चौक की ओर से एक बाइक आते देख दोनों घटना स्थल से फरार हो गये. हमलावरों के फरार होने के बाद दिलीप खून से सना ही काजी मोहम्मदपुर थाना पहुंचा. थानाध्यक्ष ने जख्मी के परिजनों को इस बाबत जानकारी दी. जहां से परिजनों ने जख्मी को सदर अस्पताल लाया.
ये है मामला
पांच माह पूर्व सदर थाना के महम्मदपुर पताही निवासी अरुण कुमार ने दिलीप की पत्नी रिंकी देवी को घर से भगा कर शादी कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद दिलीप ने सीजेएम की कोर्ट में अरुण कुमार व मड़वन निवासी अपनी भाभो रिंकी देवी को आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कराया था. इसी को लेकर अरुण दिलीप को बार-बार केस उठाने की धमकी देता था. बता दें कि, फिलहाल अरुण माड़ीपुर में एक किराये के मकान में रहता है.