मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज आनंदपुरी मोहल्ला में मंगलवार को जमीनी विवाद में रिटायर्ड रेल कर्मी चंदेश्वर सिंह के घर 20 से 25 की संख्या लोगों ने हमला कर दिया. हमला के दौरान उनके बड़े भाई समेत तीन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. वही पांच लाख की संपत्ति भी लूट ली गयी. इस मामले में 25 के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड रेल कर्मी चंदेश्वर सिंह का आनंदपुरी में आवास है. उनका रामाधार पंडित से तीन धूर जमीन के लिए पूर्व से विवाद चल रहा है. मंगलवार को सुबह साढे दस बजे रामाधार पंडित, नन्हें, नौशाद, बबलू सहित 20 से 25 लोगों ने चंदेश्वर सिंह के घर पर हमला कर दिया.
इस दौरान उनके मकान की चाहरदीवारी तोड़ दी. यहीं नहीं, मकान के हिस्से को क्षतिग्रस्त कर घर में घुस गये. परिवार के लोगों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की गयी. घर के अंदर कमरे में लूटपाट कर जेवरात, नगद सहित पांच लाख की संपत्ति लूट ली. मारपीट में चंदेश्वर सिंह के बड़े भाई रुपण सिंह, उनकी पत्नी ज्ञानती देवी व पुत्र वधू जख्मी हो गयी. सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों का इलाज किया गया. इधर, थानाध्यक्ष शंभु भगत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.