22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहरैन यूनिवर्सिटी से सबंद्धता के लिए बैठक

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मदरसा तेगिया अनवारूल उलूम की अल अजहर यूनिवर्सिटी मिस्र व स्टेपिंग स्टोन पब्लिक स्कूल की ओर से बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को आगे की शिक्षा के लिए नहरैन यूनिवर्सिटी बगदाद में नामांकन के लिए बुधवार को माड़ीपुर में बैठक हुई. सज्जादानशीं हजरत हुसैनी पीर साहब के निकट सहयोगी […]

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मदरसा तेगिया अनवारूल उलूम की अल अजहर यूनिवर्सिटी मिस्र व स्टेपिंग स्टोन पब्लिक स्कूल की ओर से बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को आगे की शिक्षा के लिए नहरैन यूनिवर्सिटी बगदाद में नामांकन के लिए बुधवार को माड़ीपुर में बैठक हुई. सज्जादानशीं हजरत हुसैनी पीर साहब के निकट सहयोगी अल्लामा डॉ अब्दुल हसन कादरी एदारा-ए-तेगिया के विशेष निमंत्रण पर तेगिया एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स माड़ीपुर में कार्यरत हर शाखाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि अभी तक अल अजहर विश्वविद्यालय, नहरैन विश्वविद्यालय बगदाद एदारा मान्यता प्राप्त क्यों नहीं है जबकि भवन, व्यवस्था तथा संसाधन मान्यता योग्य हैं, डा़ अब्दुल हसन ने कहा कि सत्र 2015-16 से ही दोनों विश्वविद्यालयों के दरवाजे यहां के छात्रों के लिए खुल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें