24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे कार्य के लिये रेल कर्मी हुए पुरस्कृत

मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में रेल सप्ताह समारोह में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब ने वर्ष 2014-15 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. रेल कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट रेल सेवा पर नगद राशि व प्रशस्ति पत्र मिला. महबूब रब ने कहा कि वे आगे भी […]

मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में रेल सप्ताह समारोह में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब ने वर्ष 2014-15 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. रेल कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट रेल सेवा पर नगद राशि व प्रशस्ति पत्र मिला. महबूब रब ने कहा कि वे आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते रहे और वाणिज्य विभाग को एक नयी ऊँचाई पर लेकर जाये. पुरस्कार पाने वालों में मुजफ्फरपुर के स्क्कायर टू के महेश कुमार, नरोत्म, बीबी भारद्वाज, संतोष कुमार तिवारी, रवि शंकर कुमार, आलोक कुमार, आरपी शर्मा, आरके पांडे, अमलेश कुमार सिंह शामिल हैं. स्क्कायर वन के प्रदीप कुमार को भी पुरस्कृत किया गया. महेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2014-15 में मुजफ्फरपुर जंकशन से 38 हजार यात्रियों को टिकट जांच अभियान में पकड़ा गया. जिनसे रेलवे को एक करोड़ 74 लाख रुपये जुर्माने के रुप में वसूल की गयी. इस मौके पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) संजीव शर्मा, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (कैटरिंग) मो0 ओवैस, दानापुर मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमिताभ प्रभाकर, मुगलसराय मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष झा, धनबाद मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दयानंद, सोनपुर मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार, समस्तीपुर मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीएनपी वर्मा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें