22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 सदस्यीय कमेटी करायेगी नैक की तैयारी

फोटो :: विवि का लोगो- आइक्यूएसी का नये रेगुलेशन के तहत हुआ पुनर्गठन- आज विज्ञान विषयों के विभागाध्यक्षों के साथ सेल करेगी बैठकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में 17 से 20 अगस्त तक पीयर टीम के निरीक्षक की तैयारी के लिए बुधवार को इंटरनल क्वालिटी एस्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) का पुनर्गठन किया गया. कुलपति डॉ पंडित पलांडे […]

फोटो :: विवि का लोगो- आइक्यूएसी का नये रेगुलेशन के तहत हुआ पुनर्गठन- आज विज्ञान विषयों के विभागाध्यक्षों के साथ सेल करेगी बैठकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में 17 से 20 अगस्त तक पीयर टीम के निरीक्षक की तैयारी के लिए बुधवार को इंटरनल क्वालिटी एस्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) का पुनर्गठन किया गया. कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता वाले इस सेल में कुल 17 सदस्य शामिल हैं. अन्य सदस्यों में अध्यक्ष छात्र कल्याण, कुलानुशासक, वित्त परामर्शी, परीक्षा नियंत्रक, प्रो रेवती रमण (हिंदी), डॉ उपेंद्र मिश्रा (राजनीति विज्ञान), डॉ प्रकाश पांडेय (संस्कृत), डॉ राजीव बिमल (बॉटनी), डॉ शिवानंद सिंह (जूलॉजी), डॉ अजय कुमार (गणित), डॉ ललन झा (भौतिकी), डॉ रामचंद्र सिंह (वाणिज्य सह प्रबंधन विभागाध्यक्ष), डॉ हरेंद्र कुमार (सिंडिकेट सदस्य), डॉ अजय कुमार ठाकुर (लीचिका इंटरनेशनल, बेला) व डॉ कल्याण कुमार झा (विकास अधिकारी) शामिल हैं. डॉ झा आइक्यूएसी के निदेशक भी होंगे. सेल का गठन नैक के नये रेगुलेशन के तहत किया गया है. इसका मुख्य काम पीजी विभागों व संबंधित कार्यालय को पीयर टीम के निरीक्षण से पूर्व तैयारी पूरी कराने में मदद करना होगा. इस संबंध में सेल गुरुवार को सभी विज्ञान विषयों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर सकती है. इधर, निरीक्षण की तैयारी के सिलसिले में सबसे पहले केंद्रीय पुस्तकालय को ऑन लाइन करने का फैसला लिया है. इसके लिए जल्द ही पहल शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें