12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल बस से कुचल मिठाई दुकानदार की मौत पर भड़का गुस्सा, हंगामा, तोड़फोड़

मुजफ्फरपुर: स्कूल बस की चपेट में आने से मिठनपुरा चौक पर बाइक सवार दुकानदार दीपक कुमार की मौत हो गयी. घटना मंगलावर को दिन में लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई, जिस बस की चपेट में दीपक आया, वो सनसाइन स्कूल की थी. घटना के बाद चालक बस छोड़ कर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने […]

मुजफ्फरपुर: स्कूल बस की चपेट में आने से मिठनपुरा चौक पर बाइक सवार दुकानदार दीपक कुमार की मौत हो गयी. घटना मंगलावर को दिन में लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई, जिस बस की चपेट में दीपक आया, वो सनसाइन स्कूल की थी. घटना के बाद चालक बस छोड़ कर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने बस में सवार छात्र-छात्रओं को उतार कर दो स्कूली बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. यहीं नहीं, बस की टंकी में आग लगा दी, जिसे मिठनपुरा पुलिस ने बालू डाल कर बुझा दिया. सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया.
शाम चार बजे के आसपास शव के साथ परिजनों ने मोतीझील पांडेय गली के सामने बीच सड़क पर मृतक का शव रख कर सड़क जाम कर दिया. कल्याणी से लेकर मोतीझील तक सभी दुकानों को बंद करा दिया. आक्रोशित लोग चालक की गिरफ्तारी व स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. शाम छह बजे के आसपास परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपया मुआवजा दिया गया. वही सिटी एसपी के चालक व स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम हटाया.
जानकारी के अनुसार, मोतीझील पांडेय गली निवासी बैद्यनाथ कापर की गली के मुहाने पर ही मिठाई की दुकान है. उनका बेटा दीपक मंगलवार की सुबह दस बजे बेला आंख अस्पताल में इलाज कराने बाइक से गया था. मिठनपुरा चौक पर सनसाइन स्कूल की दो बस बच्चों को लेकर अघोरिया बाजार की ओर जा रही थी. पिज्जा हट के समीप दीपक बस की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि बस की चपेट में आने के बाद दीपक जख्मी हो गया था. उसने हाथ देकर बस चालक को बस रोकने को कह रहा था.
बताया जाता है कि इसी बीच पीछे चल रही स्कूल की दूसरी बस ने पहली बस को ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही दीपक की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. आसपास के लोग चालक को पकड़ने के लिए दौड़े, तब तक वह बस से उतर कर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद स्कूली छात्र-छात्राएं चिल्लाने लगी. बस का खलासी किसी तरह जान बचा कर बस में ही छिप गया. सैकड़ों की भीड़ ने बस से बच्चों को उतार कर दोनों बस में तोड़-फोड़ शुरू कर दिया.
सूचना मिलते ही मिठनपुरा पुलिस के जमादार ललन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों के आक्रोश को देख पुलिस बल मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया. इसी बीच कुछ उपद्रवी बस का शीशा तोड़ दिया. एक बस की टंकी में आग लगा दी. टंकी से धुआं निकलता देख थानाध्यक्ष ने खुद से पास पड़े बालू को टंकी में डाल कर आग पर काबू पाया. आक्रोशित लोग चालक की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इनका कहना था कि स्कूल बस तेजी से शहर की सड़कों पर दौड़ती है. जिससे दुर्घटना होती है. लोग बिना गिरफ्तारी के शव उठाने को राजी नहीं थी.
सिटी एसपी के पहुंचते ही भगदड़, कई जख्मी
शव के साथ सड़क जाम की सूचना पर सिटी एसपी पुलिस बल के साथ सायरन बजाते हुए सतपुरा गुमटी की ओर से मौक पर पहुंचे. बस में आग लगाने को तैयार लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया. इस दौरान दीपक के चाचा शिवजी कापर सड़क पर गिर जाने से जख्मी हो गया. उसके जबड़े के नीचे से खून बहने लगा. लोग पुलिस पर लाठी चार्ज करने का आरोप लगा रहे थे. आनन-फानन में पास के ही दवा दुकान में शिवजी का जमादार ललन सिंह ने इलाज कराया. सिटी एसपी के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. दोनों बसों को पुलिस जब्त कर थाने ले आयी. शाम चार बजे के आसपास शव को परिजनों के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें