17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान परिषद चुनाव: दिनेश, मन्नू व विजय ने भरा परचा

मुजफ्फरपुर: विधान परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को पूर्व एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के साथ तीन लोगों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनुपम कुमार के समक्ष परचा दाखिल किया. सबसे पहले 11:30 बजे जदयू प्रत्याशी दिनेश सिंह अपने प्रस्तावकों के साथ समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे. श्री सिंह ने चार सेट में अपना […]

मुजफ्फरपुर: विधान परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को पूर्व एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के साथ तीन लोगों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनुपम कुमार के समक्ष परचा दाखिल किया. सबसे पहले 11:30 बजे जदयू प्रत्याशी दिनेश सिंह अपने प्रस्तावकों के साथ समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे. श्री सिंह ने चार सेट में अपना परचा जमा किया. इनके साथ परिवहन मंत्री रमई राम व लघु सिंचाई मंत्री मनोज कुशवाहा के अलावा राजद व कांग्रेस पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता भी कलेक्ट्रेट के मुख्य द्बार तक आये. हालांकि परिवहन मंत्री रमई राम की तबियत अचानक खराब हो जाने से उनको रास्तेमें से ही लौटना पड़ा.
इधर, नामांकन करने के बाद समाहरणालय से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं के हूजूम ने दिनेश सिंह को फूल माला से लाद दिया. इसके बाद करीब दो बजे भाजपा उम्मीदवार व प्रदेश मुखिया संघ अध्यक्ष मन्नु शाही उर्फ प्रियदर्शनी शाही ने दो सेट में परचा दाखिल किया.
नामांकन के समय श्री शाही के साथ सीवान के भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव, औराई विधायक राम सूरत राय, एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर , जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह , युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा, रालोसपा के शशि कुमार सिंह, विनोद कुशवाहा, दलित सेना के जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान, भाजपा नेत्री बेबी कुमारी, लोजपा के प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार ओझा, शरीफुल हक समेत अन्य लोग साथ थे. तीसरे प्रत्याशी परिवर्तन कारी वार्ड सदस्य संघ के विजय कुमार ने निर्दालीय उम्मीदवार के रुप में परचा दाखिल किया. इनके साथ भी कई पंचायत प्रतिनिधि नामांकन में शामिल हुए. जिसमें जिप सदस्य रामेश्वर साह, मीनापुर के प्रखंड अध्यक्ष उमेश राय , सचिव शिवधर राय, प्रमोद शाह, गणोश राय, नूतन देवी, बेदानी सिंह, मुकुल कुमार सिंह उपस्थित थे. नामांकन के पूर्व विजय कुमार ने खुदीराम बोस मैदान में समर्थकों को संबोधित भी किया.
सभा में गरमी से बेहाल रहे लोग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल रहे. मुजफ्फरपुर क्लब में बनाये गये पंडाल से लोग बाहर निकल कर पेड़ की छाया का शरण ले रहे थे. अधिकांश लोगों का शरीर पसीना से तरबदर हो गया था. दरअसल कपड़े के बने पंडाल में धूप धमक से लोग नहीं बच पा रहे थे. पानी के लिए भी अफरातफरी की स्थिति बनी हुई थी.
दिनेश सिंह को फिर जमा करना होगा शपथ पत्र
पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह की ओर से नामांकन के समय जमा किये गया शपथ पत्र अपूर्ण होने के कारण फिर से शपथ पथ पत्र जमा करना होगा. नामांकन संवीक्षा के पहले श्री सिंह को जिला नर्वाचन पदाधिकारी के पास शपथ पत्र जमा करना होगा. जानकारी के अनुसार श्री सिंह की ओर से जमा किये शपथ पत्र में कई कॉलम खाली है. जबकि नियमानुसार सभी कॉलम में जानकारी देना जरुरी है. इसकी जानकारी उनको दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें