18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से लेकर शाम तक रहा जाम

फोटो माधवसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएक फिर मंगलवार को शहरवासियों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा. कंपनीबाग, इमली-चट्टी, स्टेशन रोड, माड़ीपुर, बटलर रोड, कलमबाग चौक, मोतीझील मार्केट व पुल, हरिसभा चौक, तिलक मैदान, सूतापट्टी बैंक रोड, गोला अंडी गोला, पंकज मार्केट, मिठनपुरा हरिसभा चौक, आमगोला सहित अन्य जगहों पर जाम की स्थिति थी. सीएम के काफिले को […]

फोटो माधवसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएक फिर मंगलवार को शहरवासियों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा. कंपनीबाग, इमली-चट्टी, स्टेशन रोड, माड़ीपुर, बटलर रोड, कलमबाग चौक, मोतीझील मार्केट व पुल, हरिसभा चौक, तिलक मैदान, सूतापट्टी बैंक रोड, गोला अंडी गोला, पंकज मार्केट, मिठनपुरा हरिसभा चौक, आमगोला सहित अन्य जगहों पर जाम की स्थिति थी. सीएम के काफिले को लेकर कई जगहों पर यातायात वन वे किया गया था. वहीं दूसरी ओर बस दुर्घटना के कारण सड़क जाम था. वहीं सदर अस्पताल रोड से एमआरडीए कार्यालय वाले रास्ते में एक बाइक सवार नाले में जा गिरा, इस कारण यहां भी जाम फंसा. इसको लेकर जाम की समस्या और गहरा गई. दोपहर में करीब दो बजे के बाद धीरे-धीरे जाम खत्म होना शुरू हुआ. लेकिन फिर देर शाम सरैयागंज, कंपनीबाग आदि जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही. तपती धूप में लोग जाम में फंसे सिसकते रहे. रेलवे लाइन पार कर पहुंचेविधान परिषद नगर निकाय चुनाव के उम्मीदवार के नामांकन में शामिल होने के लिए एमएलसी देवेश चंद ठाकुर बटलर से रेलवे लाइन क्रॉस होकर समाहरणालय पहुंचे. जाम की स्थिति ऐसी थी उन्होंने अपनी गाड़ी बटलर रोड में ही छोड़ दी इसके बाद वह समर्थकों के साथ पैदल समाहरणालय पहुंचे. वहीं जाम में फंसे ऑटो में सवार यात्री ऑटो छोड़कर पैदल अपने गंतव्य स्थान की ओर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें