उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी उम्मीदवार दिनेश सिंह की जीत को लेकर आश्वस्त होते हुए कहा कि यहां तो एकतरफा लड़ाई है. मुजफ्फरपुर में चुनाव तो औपचारिकता है. मंच के सामने बैठे पंचायत प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए सीएम ने कहा कि दिनेश जी को हर बार की तरह इस बार भी पूरा समर्थन कीजिए. इनका नाम गिनीज बुक में दर्ज करा दीजिए. फिर पंचायत प्रतिनिधियों से पूछा कि आपकी इजाजत हो तो जीत का माला इनको पहना देते हंै. भीड़ से ताली के साथ समर्थन मिलने पर सीएम ने धन्यवाद देते हुए कहा, चलिए अब हम को यकीन हो गया कि पिछले चुनाव से अधिक वोट इनको मिलेगा. मंच पर बैठने के लिए नोंकझोक मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर पहुंचने की जैसे ही सूचना मिली कि मंच पर बैठने के लिए अफरा-तफरी मच गया. मंच पर बैठने के लिए जिलाध्यक्ष गणेश भारती व जदयू नेता अजय कुमार में ठन गयी. जिलाध्यक्ष ने अजय सिंह को मंच पर बैठने से यह कहते हुए रोका कि उनका नाम मंच पर बैठने वालों की सूची में नहीं है. अजय सिंह यह सुन कर गुस्से में आ गये. फिर कुछ देर के लिए दोनों में मंच पर ही जम कर बहस हुई. इसी बीच मुख्यमंत्री के नजदीक आने की घोषणा होने लगी. मामले को बिगड़ता देख पूर्व एमएलसी दिनेश सिंंह ने बीच बचाव करते हुए दोनों लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. इधर, कुछ नेता जो मंच पर आने के लिए नीचे खड़े थे, स्थिति को भांपते हुए चुपके से खिसक गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीएम ने दी दिनेश सिंह को जीत की अग्रिम बधाई
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी उम्मीदवार दिनेश सिंह की जीत को लेकर आश्वस्त होते हुए कहा कि यहां तो एकतरफा लड़ाई है. मुजफ्फरपुर में चुनाव तो औपचारिकता है. मंच के सामने बैठे पंचायत प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए सीएम ने कहा कि दिनेश जी को हर बार की तरह इस बार भी पूरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement