27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर का अंक पत्र नहीं मिलने पर छात्रों का हंगामा, तोड़फोड़, आगजनी

फोटो :: माधव 1,2- रीत लाल सुरदीप यादव इंटर कॉलेज की घटना- क्लास रू म का ताला तोड़ा, बेेंच-डेस्क भी तोड़ डाले- पानी की टंकी को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास- पिछले दो दिनों से कॉलेज का लगा रहे थे चक्कर, मायूसी- कॉलेज नहीं आये अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुररीत लाल सुरदीप यादव इंटर कॉलेज […]

फोटो :: माधव 1,2- रीत लाल सुरदीप यादव इंटर कॉलेज की घटना- क्लास रू म का ताला तोड़ा, बेेंच-डेस्क भी तोड़ डाले- पानी की टंकी को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास- पिछले दो दिनों से कॉलेज का लगा रहे थे चक्कर, मायूसी- कॉलेज नहीं आये अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुररीत लाल सुरदीप यादव इंटर कॉलेज में मंगलवार को इंटर पास छात्रों ने जम कर हंगामा किया. क्लास रू म का ताला तोड़ कर वहां रखे बेच-डेस्क तोड़ डाले, आगजनी भी की. मौके पर मौजूद कर्मचारियों के साथ भी उनकी नोक-झोंक हुई. छात्र इंटर का मार्कशीट नहीं मिलने से नाराज थे. हंगामा करीब दो घंटे तक जारी रहा. इस दौरान छात्रों ने कई बार कॉलेज प्राचार्य व शिक्षकों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. इससे छात्रों का आक्रोश काफी बढ़ गया और वे तोड़-फोड़ पर उतारू हो गये. कुछ छात्रों ने कॉलेज की छत पर रखे पानी के टैंक को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन अन्य छात्रों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. छात्रों का आरोप था कि वे पिछले दो दिनों से अंक पत्र के लिए कॉलेज आ रहे हैं, लेकिन यहां न तो कोई अधिकारी, शिक्षक और न ही संबंधित कर्मचारी होते हैं. इस कारण उनसे निराश लौटना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी मोतीपुर, सरैया आदि दूर-दराज के इलाकों से आने वाले छात्र-छात्राओं को होता है. इधर, अंक पत्र नहीं होने के कारण वे स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए आवेदन तक नहीं कर पा रहे हैं, जबकि सभी कॉलेजों में इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. देरी के कारण उनका प्रीमियर कॉलेजों में पढ़ने का सपना पूरा नहीं हो सकेगा. उन्होंने कहा, यदि बुधवार को भी अंक पत्र नहीं मिला तो वे मुख्य सड़क को भी जाम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें