22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्यूशन कर बेटियां बनना चाहती हैं इंजीनियर, पिता पढ़ने से कर रहा मना

मुजफ्फरपुर: अहियापुर के नाजिरपुर ढाब की रहनेवाली सुधा व खुशबू कक्षा दसवीं की छात्रा हैं. दोनों श्रीकृष्ण केडिया स्कूल में पढ़ती हैं. पढ़ने के साथ दोनों बच्चियां अपने से छोटी दो बहनों पूजा व बेबी की देखरेख व भाई राजीव की परवरिश करती हैं. इसके अलावा ये अपनी मां रीना के काम में भी हाथ […]

मुजफ्फरपुर: अहियापुर के नाजिरपुर ढाब की रहनेवाली सुधा व खुशबू कक्षा दसवीं की छात्रा हैं. दोनों श्रीकृष्ण केडिया स्कूल में पढ़ती हैं. पढ़ने के साथ दोनों बच्चियां अपने से छोटी दो बहनों पूजा व बेबी की देखरेख व भाई राजीव की परवरिश करती हैं. इसके अलावा ये अपनी मां रीना के काम में भी हाथ बंटाती हैं, लेकिन बच्चियों का पढ़ना इनके शराबी पिता पप्पू राय को गंवारा नहीं है.

वो शराब के नशे में पत्नी रीना के साथ बच्चियों की पिटाई कर देते हैं और कहते हैं कि हमारे परिवार की हालत ऐसी नहीं है कि हम बेटियों को पढ़ा सकें, तुम दोनों पढ़ाई छोड़ कर घर में रहो, लेकिन सुधा व खुशबू में पढ़ने का जनून है. वो दोनों इंजीनियर बनना चाहती हैं. इसके लिए उन्हें पिता से आर्थिक सहयोग की जरूरत नहीं है, वो चाहती हैं कि उनके पिता उन्हें पढ़ने से नहीं रोंकें, वो ट्यूशन पढ़ा कर आगे की पढ़ाई कर लेंगी, लेकिन पिता है कि उन्हें बच्चियों को पढ़ते देखना मंजूर नहीं.

सुधा व खुशबू की मां रीना की हसरत भी बच्चियों को पढ़ा कर काबिल इंसान बनाने की है. यही वजह है कि वो अपने पांच बच्चों को पालने व पढ़ाने के लिए रात-दिन मेहनत करती है. मेहनत-मजदूरी के साथ रीना ने भैंस पाल रखी है. उसका दूध भी बेच कर पैसे जुटाती है. पति पप्पू राय अखाड़ाघाट स्थिति किराना की दुकान में काम करता है, लेकिन उसे जो पैसे वेतन के रूप में मिलते हैं, उसका शराब पी जाता है. शाम को जब पप्पू काम से वापस आता है, तो नशे में धुत रहता है. इसके बाद उसका कहर बच्चों व पत्नी पर टूटता है. रीना कहती है कि वो बच्चों की पढ़ाई के लिए पति के साथ रह रही है, लेकिन वो उसे रहने नहीं देना चाहता है. रोज-मारपीट करता है. घर के काम में मदद करने के बजाय अड़ंगा लगाता है. रविवार की रात रीना व उसके बच्चों के लिए जीवन में अभी तक की सबसे खराब रात थी. पप्पू काम से लौटा, तो उसने पत्नी की पिटाई कर दी, जब रीना ने इसका विरोध किया, तो पप्पू ने रीना को बच्चों के साथ घर से निकाल दिया. हार कर रीना को पुलिस की शरण लेनी पड़ी. रात के समय में वो रोते हुये पांचों बच्चों के साथ अहियापुर थाने पहुंची, जहां पुलिसवालों ने उसे समझा कर चुप कराया और रीना व उसके बच्चों को लेकर वापस उसके घर पहुंचे, लेकिन मौके पर पप्पू नहीं मिला. रीना की बच्चियों से जब पुलिसवालों ने जानकारी ली, तो बच्चियों ने जो जानकारी दी, उससे पुलिसवालों को भी उन पर दया आ गयी, लेकिन बच्चियों का हौसला देख कर पुलिसवाले उनके हौसले को दाद देने लगे.
रीना कहती है कि उसकी बेटियां व बच्च कुछ करना चाहते हैं, लेकिन पति की नशे की लत से उसका परिवार बरबाद हो गया है. पति पप्पू पिटाई के साथ बच्चों के साथ उसका जला देने की धमकी देता है. इस वजह से वो बच्चों के साथ डर कर घर में रहती है. पति के घर के अलावा उसके पास दूसरा ठिकाना भी नहीं है. इधर, सोमवार को देर रात तक रीना का पति पप्पू घर नहीं लौटा था. इससे रीना व उसके बच्चे और दहशत में हैं. इनका कहना है कि पप्पू उसके साथ कुछ भी कर सकता है.
बना रखा है आगे बढ़ने का प्लान
सुधा व खुशबू इस साल कक्षा दस में पढ़ रही हैं. अगले साल बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगी. उनकी पहली बोर्ड परीक्षा होगी. इसकी तैयारी दोनों ने अभी से शुरू कर दी है, लेकिन घर का हालत ठीक नहीं होने का असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ रहा है, लेकिन दोनों कहती हैं कि हमने आगे बढ़ने व पढ़ने का प्लान बना लिया है. हम पड़ोस के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर पैसे इकट्ठा करेंगे और इनसे अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखेंगे. हम दोनों पढ़ कर इंजीनियर बनना चाहते हैं, ताकि अपना व परिवार का नाम रोशन कर सकें.
डर से नहीं खिचवाया फोटो
रीना व उसके बच्चों में पिता का इतना खौफ है कि वो पहले बात नहीं करना चाहते थे. काफी देर बाद घर से निकले तो फोटो खिचवाने से साफ इनकार कर दिया. रीना ने कहा कि आप लोग फोटो न खींचियेगा जबकि कैमरा देखकर उसकी दोनों बेटियां घर के अंदर चली गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें