Advertisement
सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी
मुजफ्फरपुर: विधान परिषद निकाय चुनाव में जदयू प्रत्याशी दिनेश प्रसाद सिंह के नामांकन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुबह 9:30 बजे पटना से प्रस्थान कर पूर्वाह्न् 11:30 बजे पहुंचेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद 12:30 में पटना के लिए […]
मुजफ्फरपुर: विधान परिषद निकाय चुनाव में जदयू प्रत्याशी दिनेश प्रसाद सिंह के नामांकन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुबह 9:30 बजे पटना से प्रस्थान कर पूर्वाह्न् 11:30 बजे पहुंचेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद 12:30 में पटना के लिए रवाना हो जायेंगे . इधर, मुख्यमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देर शाम डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की.
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए परिसदन से लेकर मुजफ्फरपुर क्लब तक के सुरक्षा प्रबंधों के बारे में गहन मंथन किया गया. सोमवार को सीएम सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों की एक टीम ने सभा स्थल व आस पास के इलाके के सुरक्षा का जायजा लिया. इंस्पेक्टर केडी सिंह के नेतृत्व में आयी टीम ने क्लब के चारों तरफ जांच पड़ताल किया. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सीधे मुजफ्फरपुर क्लब पहुंचेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक निवर्तमान एमएलसी दिनेश सिंह के नामांकन काफिला के साथ सीएम कलेक्ट्रेट नहीं जायेंगे. वे सिर्फ सभा को ही संबोधित करेगें.
नामांकन के लिए छह खरीद चुके परचा
विधान परिषद निकाय चुनाव में भाग्य आजमाने के लिए अब तक छह लोग नामांकन परचा खरीद चुके है. हालांकि अब तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. इनमें से एक उम्मीदवार साहेबगंज के मो नवी हसन ने नामांकन का पैसा वापस करने के लिए निर्वाचन कार्यालय में आवेदन दिया है. नामांकन दाखिल करने के अब तीन शेष बचे है. 18 जून को शाम तीन बजे के बार नामांकन नहीं होगा. अब तक नामांकन परचा खरीदने वालों में निवर्तमान एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह, प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष मनु शाही, परिवर्तन कारी वार्ड सदस्य संघ के विजय कुमार, जितेंद्र यादव , मो नवी हसन व राम नरेश राय शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement