फोटो :: दीपक 12कल देंगे धरना- विवि गेस्ट हाउस में संयुक्त बैठक में फैसला- एआइडीएसओ, छात्र समागम, छात्र राजद, छात्र लोजपा व छात्र रालोसपा के प्रतिनिधि हुए शामिलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में एआइडीएसओ, छात्र समागम, छात्र राजद, छात्र लोजपा व छात्र रालोसपा एक साथ मिल कर छात्रों की समस्याएं उठायेंगे. यही नहीं उनके निष्पादन के लिए संयुक्त रू प से आंदोलन भी करेंगे. आंदोलन के पहले चरण की रुपरेखा भी तैयार कर ली गयी है. इसके तहत छात्र संगठन संयुक्त रू प से 17 जून को धरना देंगे. वहीं जुलाई के प्रथम सप्ताह में संयुक्त सम्मेलन का आयोजन होगा. यह फैसला सोमवार को विवि गेस्ट हाउस में छात्र संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक मे लिया गया. बैठक में बीएड कोर्स के फी, सत्र 2015-16 से वोकेशनल कोर्स के फी में बढ़ोतरी, स्नातक पार्ट टू व थ्री के रिजल्ट में व्यापक गड़बड़ी पर रोष व्यक्त किया गया. साथ ही विगत एक साल से सूचना के अधिकार के तहत परीक्षा की कॉपी उपलब्ध कराने के लिए शुल्क निर्धारण नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी गयी. छात्र नेताओं का आरोप है कि विवि प्रशासन ऐसा अपनी कमियों को छुपाने के लिए कर रहा है. बैठक में एआइडीएसओ के प्रदेश अध्य आशुतोष कुमार, कार्यालय सचिव शिव कुमार, सचिव मंडल विजय कुमार, छात्र समागम के विवि अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भारतेंदु सिंह, रजनीश कुमार, छात्र राजद के दीपक ठाकुर, चंदन यादव, छात्र लोजपा के गोल्डेन सिंह, छात्र रालोसपा के पिंटू कुमार सहित अन्य छात्र नेता शामिल थे.
Advertisement
विवि की समस्याओं पर एक हुए छात्र संगठन
फोटो :: दीपक 12कल देंगे धरना- विवि गेस्ट हाउस में संयुक्त बैठक में फैसला- एआइडीएसओ, छात्र समागम, छात्र राजद, छात्र लोजपा व छात्र रालोसपा के प्रतिनिधि हुए शामिलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में एआइडीएसओ, छात्र समागम, छात्र राजद, छात्र लोजपा व छात्र रालोसपा एक साथ मिल कर छात्रों की समस्याएं उठायेंगे. यही नहीं उनके निष्पादन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement