मुजफ्फरपुर: चिलचिलाती धूप व उमस में भी गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ी. डीएम अनुपम कुमार ने 201 मामलों की सुनवाई की व अधिकारियों को अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया.
मुशहरी प्रखंड के रहुआ आयुद निवासी राघवेंद्र प्रसाद सिंह ने भूमाफिया पर करोड़ों राशि की जमीन का जाली कागजात बना कर हड़पने का आरोप लगाया. इस मामले में जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्वी को जांच के आदेश दिये गये हैं. इसी तरह कटरा प्रखंड के जमालपुर कोदई पंचायत के रामबाबू राय ने भूमाफिया पर अवैध जमीन कब्जा करने व जबरन रजिस्ट्री के लिए धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में पंचायत के अहमद मियां, प्रदीप सिंह, विपिन कोइराला मो मंसूर आदि पर जमीन रजिस्ट्री के लिए दबाव देने का आरोप लगाया है.
अभद्र व्यवहार करते हैं संचालक
मुशहरी के मानशाही के नवल कुमार ने हाथी चौक स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के संचालक पर प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने का आरोप लगाया. नवल ने कहा कि जुलाई 2012 में संस्थान की ओर से आयोजित परीक्षा में शामिल हुआ. परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ, लेकिन प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. प्रमाण पत्र मांगे जाने पर संचालक अभद्र व्यवहार करते है. मामले के जांच का जिम्मा एसडीओ पूर्वी को दिया गया है. जनता दरबार में डीडीसी प्रणव कुमार सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे.