Advertisement
डॉक्टर तरुण से फिर मांगी गयी रंगदारी
मुजफ्फरपुर: डॉ तरुण कुमार से गुरुवार की सुबह फिर रंगदारी मांगी गयी है. 11 बजे के आसपास वह क्लीनिक में बैठे थे. इसी बीच उनके मोबाइल पर फिर से 8690137921 से फोन कर पैसे की मांग की गयी. फोन करने वाले ने अपने आप को मुंबई का इब्राहिम शेख बताते हुए कहा कि जल्द 15 […]
मुजफ्फरपुर: डॉ तरुण कुमार से गुरुवार की सुबह फिर रंगदारी मांगी गयी है. 11 बजे के आसपास वह क्लीनिक में बैठे थे. इसी बीच उनके मोबाइल पर फिर से 8690137921 से फोन कर पैसे की मांग की गयी. फोन करने वाले ने अपने आप को मुंबई का इब्राहिम शेख बताते हुए कहा कि जल्द 15 लाख रुपया दे दो. डॉक्टर के यह कहने पर कि उनके पास पैसा नहीं है. इस पर फोन करने वाले ने कहा कि अब तुम्हें 30 लाख रुपये देने होंगे. दुबारा कॉल आने के बाद डॉक्टर दहशत में है.
फोन आने के बाद उन्होंने ब्रrापुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को पूरे मामले की जानकारी दी. इधर, सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है. उनका कहना था कि मोबाइल नंबर की छानबीन की जा रही है. मोबाइल नंबर गुजरात से जारी किया गया है. शुक्रवार तक मोबाइल संबंधित रिपोर्ट मिल जायेगी. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
फिजिशियन डॉ तरुण कुमार को बुधवार की शाम पांच बज उन्नीस मिनट के आसपास कर पूछा कि यह डॉ सुनीति सिन्हा का नंबर है. उन्होंने कहा कि वह उनका क्लीनिक बगल में हैं. फोन करने वाले ने उनका नाम पूछा, नाम बताते ही कि आपका नाम भी कंप्यूटर में दर्ज है. आपको नोटिस मिला है या नहीं. हम मुंबई से इब्राहिम बोल रहे हैं. आपको पंद्रह लाख रुपया देना होगा. उन्होंने कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है. इस उन्हें बताया गया कि आप अस्पताल में काम करते है. उनसे दुबारा पैसा देने को कहा गया. उनके मना करने पर पूरे खानदान व उन्हें गोली मारने की धमकी दी गयी थी. उन्हें तमिल भाषा में मैसेज भी किया गया था. कुछ दिन पूर्व मो अंजार से भी इसी नंबर से रंगदारी की मांग की गयी थी, जिसमें पूर्व से प्राथमिकी दर्ज है. इधर, आइएमए के सचिव डॉ रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है. शुक्रवार को विचार विमर्श के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी से वे लोग मिल कर अपनी बात रखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement