27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टरों की लापरवाही से हुई एइएस मरीजों की मौत !

– चिकित्सकों की टीम द्वारा पूछताछ में परिजनों ने लगाया आरोप – खेमाइपट्टी व चांदपरना मे पहुंची चिकित्सकांे की टीमफोटोमीनापुर. मीनापुर में बुधवार को एइएस से दो बच्चों की मौत रहस्यमय बन गया है. चांदपरना गांव के विनोद कुमार शर्मा के चार वर्षीय पुत्री माला कुमारी व खेमाइपट्टी गांव मोहम्मद जान के पांच वर्षीय पुत्र […]

– चिकित्सकों की टीम द्वारा पूछताछ में परिजनों ने लगाया आरोप – खेमाइपट्टी व चांदपरना मे पहुंची चिकित्सकांे की टीमफोटोमीनापुर. मीनापुर में बुधवार को एइएस से दो बच्चों की मौत रहस्यमय बन गया है. चांदपरना गांव के विनोद कुमार शर्मा के चार वर्षीय पुत्री माला कुमारी व खेमाइपट्टी गांव मोहम्मद जान के पांच वर्षीय पुत्र मो.जिशान की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. मौत के बाद मीनापुर पीएचसी से चिकित्सकों की टीम ने दोनों गांव का दौरा किया. टीम में पीएचसी प्रभारी डॉ चंद्रमोहन मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक तौसीफ इमाम हाशमी व बीसीएम मिथिलेश कुमार झा आदि शामिल थे. दोनों जगह मृतक के परिजनों ने टीम को बताया कि एसकेएमसीएच में इलाज में लापरवाही से उनके बच्चों की मौत हुई है. बच्चे की तबीयत बिगड़ रही थी, लेकिन वहां सुनने वाला कोई नहीं था. पीएचसी प्रभारी डॉ चंद्रमोहन मिश्रा ने बताया कि इलाज में लापरवाही का परिजन आरोप लगा रहे हैं. दोनों गांवो में बच्चे रात का भोजन कर के सोये थे. धूप मंे भी नहीं निकले थे. फल का भी सेवन नहीं किया था. इसके वावजूद एएइएस का लक्षण मिलना चौका देता है. चिकित्सकों का कहना है कि घर के आसपास गंदगी भी नहीं है. दोनों मरीजो को चमकी दिन मंे आया है. डॉक्टरांे ने अन्य बच्चों की स्वास्थ्य जांच की. पारासीटामोल व ओआरएस के घोल उपलब्ध करा दिये हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें