मुजफ्फरपुर: 13 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. स्टेशन के सामने स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष बुधवार को सभी सेविका व सहायिका एक दिवसीय भुख हड़ताल पर रही. अध्यक्ष कुमारी ममता ने बताया कि हमलोग स्थायी वेतनमान की मांग कर रहे हैं. हम सभी सरकार के कार्य को करने में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं, लेकिन हमारी मांग पर सरकार विचार नहीं कर रही है.
इसी को लेकर हमारी कुछ प्रमुख मांग है. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सभी बीमा योजना का लाभ दिया जाये. बिना सही कारण जाने सेविकाओं को चयन मुक्त नहीं किया जाये.
आंगनबाड़ी केंद्र का किराया सही तरीके से समय पर भुगतान किया जाये. आंगनबाड़ी विकास समिति में शिक्षकों की जगह किसी लाभार्थी द्वारा ही बैंक का संयुक्त खाता संचालन किया जाये. सेविकाओं से उनके पोषण क्षेत्र में कार्य लिया जाये. हमारी मांग पर अमल नहीं किया गया तो हमारा चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. मुख्य वक्ताओं में उपाध्यक्ष किरण कुमार, सचिव ज्योति कुमारी, अर्चना कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में सेविका व सहायिका मौजूद थे.