संवाददाता, मुजफ्फरपुरकुढ़नी प्रखंड के झिकटी निवासियों ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास में धांधली को लेकर डीएम से शिकायत की है. जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक के मिली भगत से पूर्व मुखिया नवल किशोर सिंह, वर्तमान मुखिया जगदीश मांझी, पूर्व मुखिया की पत्नी व पंचायत समिति कुमारी करूणामयी द्वारा विकास कार्य में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है. इसी लूट खसोट की कड़ी में उत्क्रमित उच्च विद्यालय झिकटी के पोखर की उड़ाही के नाम पर लाखों की लूट खसोट हुई. इस साल भी पोखर की उड़ाही व सौंदर्यीकरण को लेकर एक करोड़ रुपये का प्राक्कलन बनाया गया. जब सभी ग्रामीण चाहते है कि पोखर भरकर स्कूल के बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाया जाये. इसको लेकर बराबर ग्रामीणों व ठेकदार के बीच झड़प की स्थिति बनती है. अभी सारे ग्रामीण पोखर पर धरने पर बैठे है जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई है. लेकिन इस ओर प्रशासन की ओर कोई पहल नहीं किया जा रहा है. ऐसे में इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर अपने स्तर पर कार्रवाई करे. शिकायत करने वालों में सतीश सिंह, बच्चा प्रसाद सिंह, रंणधीर कुमार, उमेश सिंह, सूर्य प्रसाद सिंह, मनीष कुमार आदि शामिल थे. डीएम को दिये गये ज्ञापन साढ़े तीन से अधिक ग्रामीणों का हस्ताक्षर है.
Advertisement
विकास कार्य में धांधली को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन
संवाददाता, मुजफ्फरपुरकुढ़नी प्रखंड के झिकटी निवासियों ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास में धांधली को लेकर डीएम से शिकायत की है. जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक के मिली भगत से पूर्व मुखिया नवल किशोर सिंह, वर्तमान मुखिया जगदीश मांझी, पूर्व मुखिया की पत्नी व पंचायत समिति कुमारी करूणामयी द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement