मीनापुर,मुजफ्फरपुर मीनापुर विधायक दिनेश कुशवाहा के पुत्र अजय कुशवाहा का पीछा अपराधी नहीं छोड़ रहे हैं. बुधवार को विधायक के छोटे पुत्र विजय कुशवाहा के फोन पर अपराधियों ने धमकी दी. उस समय विजय लालगंज थाना पर बैठे हुए थे. वे लीची व्यवसायी सुबोध कुमार के अपहरण के मामले में थाना पर पहुंचा था. दिन के करीब सवा ग्यारह बजे विजय को फोन आया. फोन पर कहा गया कि तुम्हारा भाई अजय कहा है, उससे बात कराओ. जब विजय ने पूछा कि तुम कौन बोल रहे हो तो फोन करने वाले ने बताया कि मैं कंपनी का आदमी बोल रहा हूं. यह पूछे जाने पर कि कौन कंपनी के आदमी बोल रहो तो धमकी देते हुए बोला गया कि तुम जानते नहीं हो कि मैं किस कंपनी से बोल रहा हूं. विजय ने अजय का नंबर दे कर बात कर लेने को कहा. इसके बाद से देर रात तक अपराधियों ने विजय के फोन पर करीब दो दर्जन बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. फिर अपराधियों ने अजय के चचेरे चाचा राम प्रवेश प्रसाद को फोन कर अजय से बात कराने को कहा. इस संबंध में लालगंज थाना में विजय ने आवेदन दिया है. उन्होंने आइजी पारस नाथ से अजय ने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में आइजी को भी एक लिखित आवेदन भी दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
विधायक पुत्र को फिर मिली धमकी
मीनापुर,मुजफ्फरपुर मीनापुर विधायक दिनेश कुशवाहा के पुत्र अजय कुशवाहा का पीछा अपराधी नहीं छोड़ रहे हैं. बुधवार को विधायक के छोटे पुत्र विजय कुशवाहा के फोन पर अपराधियों ने धमकी दी. उस समय विजय लालगंज थाना पर बैठे हुए थे. वे लीची व्यवसायी सुबोध कुमार के अपहरण के मामले में थाना पर पहुंचा था. दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement