मधुबनी. मदरसा इस्लामिया राघोनगर भौआड़ा में मौलवी व फोकानिया की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हो गया है. बिहार के 16 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है. लगभग एक लाख बीस हजार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है. मदरसा इस्लामिया के अनिसूर रहमान ने बताया कि लगभग 200 लोगों को परीक्षक मदरसा बोर्ड ने बनाया है. सभी परीक्षकों को परिचय पत्र दिया गया है. परिचय पत्र दिखाने के बाद ही परीक्षकों को मूल्यांकन केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जाता है. परीक्षकों के मोबाइल रखने पर रोक लगा दी गयी है. किसी भी बाहरी व्यक्ति के मूल्यांकन केंद्र के अंदर प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. अगर कोई भी व्यक्ति बिना कारण के मूल्यांकन केंद्र के अंदर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी. मूल्यांकन केंद्र के आसपास पैरवी करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी. अनिसुर रहमान ने बताया कि विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, अंगरेजी, हिंदी, इतिहास, भूगोल, उर्दू, अरबी, फारसी दिनियात आदि विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच स्वच्छ वातावरण में की जा रही है. मौलवी और फोकानिया के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अलग-अलग परीक्षकों के द्वारा करायी जा रही है. विभिन्न जिलों से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए परीक्षक आये हुए हैं. रहमान ने बताया कि मूल्यांकन शांतिपूर्ण माहौल में संचालित की जा रही है. बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के सहायक सचिव भी कैंप कर रहे हैं. सभी परीक्षकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मूल्यांकन के दौरान बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. गरमी को देखते हुये परीक्षकों की सुविधा के लिये जेनेरेटर भी लगाया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मौलवी व फोकानिया की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू
मधुबनी. मदरसा इस्लामिया राघोनगर भौआड़ा में मौलवी व फोकानिया की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हो गया है. बिहार के 16 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है. लगभग एक लाख बीस हजार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है. मदरसा इस्लामिया के अनिसूर रहमान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement