फोटो माधव में यूनियन बैंक नाम से, कैप्शन : बकायेदार की संपत्ति का सांकेतिक अधिग्रहण करते हुए बैंक के अधिकारी ——————————-संवाददाता, मुजफ्फरपुर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मोतीझील शाखा ने मंगलवार को अपने बकायेदार एमएसकेपी उद्योग के प्रोपराइटर नवीन कुमार पाठक के बावन बीघा स्थित जमीन व मकान का सरफेसिया एक्ट के तहत सांकेतिक अधिग्रहण करते हुए उनके घर नोटिस चपकाया. ऋणी पर बैंक का 6.15 लाख रुपये बकाया था. जमा नहीं करने के कारण खाता एनपीए हो गया. इसके बाद बैंक ने यह कार्रवाई की. उक्त जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि जमीन व मकान ऋणी की पत्नी कुमकुम देवी के नाम से जो ऋण में गारंटर हैं. वर्ष 2008 में ऋणी ने टर्म लोन व सीसी मिलाकर 4.34 का ऋण मशाला उद्योग के लिए लिया था. कुछ दिनों के बाद ऋणी ने ऋण की अदायगी बंद कर दी. इस कारण उनका खाता एनपीए हो गया. तब बैंक ने सरफेसिया एक्ट के तहत कार्रवाई की है. बावजूद इसके ऋणी द्वारा बकाया राशि नहीं जमा की जाती है तो बैंक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में संपत्ति को अपने कब्जे में लेगा. इसके बाद संपत्ति की नीलामी कर ऋण की वसूली करेगा. उक्त कार्रवाई मुख्य प्रबंधक भागीरथ साथ के नेतृत्व में हुई. इस दौरान आकाश रिकवरी सर्विसेज प्रा.लि. के निदेशक अजय कुमार सिंह मौजूद थे.
Advertisement
बकायेदार की संपत्ति का यूनियन बैंक ने किया अधिग्रहण
फोटो माधव में यूनियन बैंक नाम से, कैप्शन : बकायेदार की संपत्ति का सांकेतिक अधिग्रहण करते हुए बैंक के अधिकारी ——————————-संवाददाता, मुजफ्फरपुर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मोतीझील शाखा ने मंगलवार को अपने बकायेदार एमएसकेपी उद्योग के प्रोपराइटर नवीन कुमार पाठक के बावन बीघा स्थित जमीन व मकान का सरफेसिया एक्ट के तहत सांकेतिक अधिग्रहण करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement