Advertisement
कलमबाग चौक पर दिन में 12 से दो बजे तक रहा जाम
मुजफ्फरपुर: सीजन के अब तक के सबसे गरम दिन मंगलवार को दिन में बारह बजे कलमबाग चौक पर जाम लग गया. जाम ऐसा की गाड़ियां क्या, पैदल भी गुजरना मुश्किल हो रहा था. आसमान से गरमी रूपी आग बरस रही थी, तो नीचे जाम की वजह से लोग बिलबिला रहे थे. ये स्थिति लगभग दो […]
मुजफ्फरपुर: सीजन के अब तक के सबसे गरम दिन मंगलवार को दिन में बारह बजे कलमबाग चौक पर जाम लग गया. जाम ऐसा की गाड़ियां क्या, पैदल भी गुजरना मुश्किल हो रहा था. आसमान से गरमी रूपी आग बरस रही थी, तो नीचे जाम की वजह से लोग बिलबिला रहे थे. ये स्थिति लगभग दो घंटे तक बनी रही. बाद में स्थानीय लोगों ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से लाठी लेकर खुद मोरचा संभाला, तो जाम खत्म हुा.
जाम का आलम यह था कि जो गाड़ियां जहां खड़ी थीं, वहीं की वहीं खड़ी रही. ड्यूटी पर तैनात चौकीदार दुकान किनारे छाये में सुस्ता रहा था. जाम में एक ग्रामीण थाने की गाड़ी भी जाम में फंसी थी. उसमें सवार पुलिसवाले उतरे नहीं.
जाम से कलमबाग चौक से एलएस कॉलेज, मोतीझील पुल, अघोरिया बाजार तक लंबी वाहनों की कतार थी. आस पास के सभी सभी गलियां भी ऑटो के कारण जाम हो गई थी. तिलक मैदान में दोपहर में सड़क के दोनों किनारे वाहन खड़े होने के कारण जाम था. इसके अलावा सरैयागंज, पंकज मार्केट, छोटी सरैयागंज, अघोरिया चौक, स्टेशन रोड में जाम फंसता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement