Advertisement
पवन एक्सप्रेस से आयकर सहायक आयुक्त का बैग चोरी
मुजफ्फरपुर: नवी मुंबई में सहायक इनकॉम टैक्स आयुक्त ललित कुमार का पवन एक्सप्रेस(11061) से चोरों ने कोच ए-वन से जबलपुर-कटनी के बीच दो बैग उड़ा दिया है. वह मोतीपुर स्थित अपने आवास लौट रहे थे. इस बाबत श्री कुमार ने रेल थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ट्रेन के मुख्य टीटीइ राजन […]
मुजफ्फरपुर: नवी मुंबई में सहायक इनकॉम टैक्स आयुक्त ललित कुमार का पवन एक्सप्रेस(11061) से चोरों ने कोच ए-वन से जबलपुर-कटनी के बीच दो बैग उड़ा दिया है. वह मोतीपुर स्थित अपने आवास लौट रहे थे. इस बाबत श्री कुमार ने रेल थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ट्रेन के मुख्य टीटीइ राजन सोनी व कोच एटेंडेंट काशी राम रसल को आरोपित बनाया है. इधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इनकॉम टैक्स के सहायक आयुक्त ललित कुमार के घर में समारोह है. बाबत वह मुंबई से मुजफ्फरपुर पवन एक्सप्रेस के कोच संख्या ए-वन बर्थ संख्या 24 पर यात्र कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जबलपुर तक उनका बैग उनके केबिन में था. लेकिन, कटनी के आसपास उनका बैग केबिन में नहीं था. इस बात की शिकायत उन्होंने कोच एटेंडेंट व टीटीई से भी की. काफी दबाव डालने के बाद टीटीई ने शिकायत बुक में शिकायत दर्ज किया. इधर, सहायक आयुक्त ने टीटीई व कोच एटेंडेंट का सामना गायब करने का आरोप लगाया है.
बैग में था ये सामान
चोरों ने उनके केबिन से दो ट्रॉली बैग चोरी किये जिसमें हीरे की अंगूठी, ब्रेस्लेट, कीमती कपड़े व अन्य सामान थे. इसके अलावा बैग में 25 हजार रुपये नगद भी थे. ललित कुमार के अनुसार चोरों ने करीब सात लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement