– घर नहीं बनाने वालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा – दस हजार से अधिक लाभुक को लाल नोटिस जारी – 606 लाभुकों पर हुआ सर्टिफिकेट केसउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरइंदिरा आवास की राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले पर प्रशासनिक शिकंजा कसने लगा है. इनके खिलाफ उजला व लाल नोटिस जारी कर दिया गया. अप्रैल 2015 तक के आंकड़े के अनुसार जिले में कुल 60 हजार इंदिरा आवास अधूरे हैं या निर्माण के नाम पर खानापूर्ति की गयी है. आधा दर्जन प्रखंड में पांच से आठ हजार तक इंदिरा आवास अपूर्ण हैं. सबसे अधिक आवास मुशहरी, औराई, कांटी, कुढ़नी, पारु, साहेबगंज में इंदिरा आवास अपूर्ण हैं. अबतक कुल 31 हजार लाभुकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. 606 लोगों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया है. प्रखंड का नाम अपूर्ण आवास उजला नोटिस लाल नोटिस सर्टिफिकेट केस औराई 7215 2520 469 6बोचहां 1680224514450कटरा 348511964400गायघाट 23499563360मीनापुर 216611661000 0मुरौल 1328 54600बंदरा 24311643116660सकरा 3329 21745860मुशहरी 76651995 1535130 कांटी 5365 710 21075कुढ़नी 5967605830174मोतीपुर 3175 11972950पारु 5607 15125640साहेबगंज 543111349460सरैया 2806 1235 618 0मड़वन 1545 4322320
BREAKING NEWS
Advertisement
राशि लेकर नहीं बने 60 हजार इंदिरा आवास, 31 हजार को नोटिस
– घर नहीं बनाने वालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा – दस हजार से अधिक लाभुक को लाल नोटिस जारी – 606 लाभुकों पर हुआ सर्टिफिकेट केसउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरइंदिरा आवास की राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले पर प्रशासनिक शिकंजा कसने लगा है. इनके खिलाफ उजला व लाल नोटिस जारी कर दिया गया. अप्रैल 2015 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement